Ajit Pawar News: महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में बड़ा सियासी बदलाव देखने को मिल सकता है।NCP नेता अजीत पवार के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच यह बात सामने आ रही है कि अजीत पवार एक बार फिर से भाजपा शिंदे के साथ सहयोगी बनने के लिए पार्टी में समर्थन जुटा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, एनसीपी के 53 विधायकों में से लगभग 30-40 विधायकों ने अजीत पवार को भाजपा के साथ हाथ मिलाने औऱ शिंदे फडणवीस सरकार का हिस्सा बनने के लिए समर्थन दे दिया है।
अजीत पवार के साथ कौन ?
जिन नेताओं का अजीत पवार को समर्थन हैं उनमें प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हैं। वहीं प्रदेश एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल और जितेंद्र अवध बीजेपी से हाथ मिलाने के पक्ष में नही दिख रहे हैं। अजीत गुट ने शरद पवार से मुलाकात की और उन्हें सूचित किया है कि विधायक भाजपा के साथ गठबंधन करने के इच्छुक हैं।
Read also –शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का बड़ा बयान, 15 दिनों में दिल्ली और महाराष्ट्र में होंगे दो राजनीतिक विस्फोट
शरद पवार ने कही बड़ी बात
शरद पवार ने संजय राउत से कहा, अगर लोग जाते हैं तो वे विधायक होंगे पार्टी नहीं जाएगी। विधानसभा में संख्या बल देखा जाए तो शिंदे बीजेपी गुट इसमें भारी है। लेकिन लोकसभा के लिए अजीत और NCP विधायक अगर शिंदे बीजेपी के साथ आ जाते हैं, तो यह एनडीए के लिए क्लीन स्वीप हो सकता है। लोकसभा सीटों के लिहाज से महाराष्ट्र यूपी के बाद दूसरा सबसे बड़ा राज्य है जहां 48 सीटें हैं। Ajit Pawar News
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

