समाजवादी पार्टी के तीन विधायक पार्टी से निष्कासित, जानें वजह

Political News: Three MLAs of Samajwadi Party expelled from the party, know the reason, Samajwadi party mla list 2024, samajwadi party member list, samajwadi party news, samajwadi party, akhilesh yadav news, akhilesh yadav, mla rakesh pratap singh, mla manoj pandey, Lucknow News in Hindi, Latest Lucknow News in Hindi, Lucknow Hindi Samachar

Political News: समाजवादी पार्टी के तीन बागी विधायकों अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय को सोमवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। गोसाईगंज से एसपी विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से पार्टी विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय खुले तौर पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में आने का आरोप है।  Political News:

Read Also: सड़क दुर्घटना के मामले में पूर्व CM जगनमोहन रेड्डी को बनाया गया आरोपी

एसपी ने इन तीनों विधायकों के निष्कासन का एलान करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, “समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण’’ तीनों विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया गया है। पार्टी ने कहा, “इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गयी ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूर्ण हुई। शेष लोगों की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियां सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी।

Read Also: आदिवासियों पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, अभिनेता विजय देवरकोंडा के खिलाफ मामला दर्ज

एसपी ने आगे कहा कि जहां रहें, विश्वसनीय रहें! सहृदयपूर्ण शुभकामनाएं!!! एसपी का आरोप है कि उसके विधायकों अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय ने पिछले साल हुए राज्यसभा चुनाव में अपनी पार्टी से बगावत करते हुए बीजेपी प्रत्याशियों को वोट दिया था। पार्टी ने उनके खिलाफ तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *