PBD Exhibition News: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में चल रहे प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन के एक मंडप में ओमान सहित दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे प्रवासी भारतीयों के विकास और योगदान को दिखाने वाली प्रदर्शनी लगाई गई है। लोग इस प्रदर्शनी को देखने के लिए खिंचे चले आ रहे हैं।प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस प्रदर्शनी में गुजरात के मांडवी से ओमान के मस्कट में बसने वाले भारतीयों से जुड़े दुर्लभ दस्तावेज भी प्रदर्शित किए गए हैं।
Read also-Maha Kumbh: प्रयागराज के महाकुंभ में लगा साधु संतों का तांता, आकर्षण का केंद्र बने इस्कॉन के संत
ओमान के मस्कट से प्रदर्शनी में हिस्सा लेने आए मुनीर मनोभाई ने इसके जरिए अपने परिवार के इतिहास को प्रदर्शित करने की अनुमति देने के लिए भारत सरकार के प्रति आभार जताया।मुनीर के पूर्वज 1650 में कच्छ मांडवी से सूर होते हुए ओमान के मस्कट चले गए थे। मुनीर अपने परिवार की 13वीं पीढ़ी हैं।आठ जनवरी को शुरू हुआ प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 10 जनवरी को खत्म होगा।सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर से सैकड़ों प्रवासी भारतीय भुवनेश्वर के जनता मैदान में इकट्ठा हुए हैं।
Read also-Maha Kumbh: प्रयागराज पहुंचे CM योगी, महाकुंभ की तैयारियों का किया निरीक्षण
मुनीर मनोभाई, ओमान के मस्कट से आए प्रदर्शक: मैं ओमान के मस्कट से हूं। मेरा परिवार 1650 में कच्छ मांडवी से सूर और फिर ओमान में मस्कट गया था। मैं अपने परिवार की 13वीं पीढ़ी हूं और मेरी बेटी अर्ना मुनीर 14वीं पीढ़ी है, जो ओमान में ही रहती है। हम भारत सरकार, भारतीय राजदूत महामहिम श्री अमित नारंग और उनकी टीम, साथ ही श्री अरुण सिंघल और मोदी जी की टीम के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमें ये सम्मान दिया है, जिसे पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है। भारत और ओमान के बीच भाईचारे को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने और याद करने के लिए आभार है।”
