PBKS vs DC : पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को धर्मशाला में होने वाला आईपीएल मैच अब लॉजिस्टिक कारणों से अहमदाबाद में कराया जायेगा। गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने इसकी पुष्टि की।पटेल ने कहा,‘‘ बीसीसीआई ने हमने अनुरोध किया था जो हमने स्वीकार कर लिया । मुंबई की टीम आज शाम यहां पहुंच रही है और पंजाब की यात्रा के कार्यक्रम के बारे में बाद में पता चलेगा।’’
Read also- कहीं आपके शरीर में भी तो नहीं दिख रहें ये लक्षण ? हो सकते हैं High Uric Acid के संकेत
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच धर्मशाला में गुरुवार को होना है ।पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमलों के बाद धर्मशाला हवाई अड्डे को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।
Read also- सर्वदलीय बैठक में सरकार को मिला विपक्ष का साथ, रक्षा मंत्री बोले- ऑपरेशन सिंदूर’ में 100 आतंकी ढेर
गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए।