(सुरेश पुरेंना): बलौदाबाजार जिला के कसडोल में विधानसभा स्तरीय मोर आवास-मोर अधिकार के तहत गरीबों को मिलने वाले आवास आम जनता तक पहुंचाने के लिए कसडोल में धरना प्रदर्शन व SDM कार्यालय का घेराव किया। गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा भारत की सपना देखा था जहां नक्शा से छत (खपरा) को हटा कर हर घर पक्का मकान दिखेगा। लेकिन वर्ष 2018 में छ.ग. में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से अपने ही प्रदेश के गरीब आवासहीन जनता को राज्यांश की राशि रोक कर पक्के आवास से वंचित किया जा रहा है।
वहीं भाजपा के प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मुडत ने कहा कि कहा गया कांगेस की नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी कहा गयी, बेरोजगारी भत्ता कहा गया। दारू बंद करने की वादा एवम किसानों को मिलने वाला 1 एकड़ में 15 क्विंटल धान लेने की बात कही थी। लेकिन 1 एकड़ जमीन के रकबा में कटौती कर दिया। जिससे किसानों को भारी नुकशान हुआ है। अब आने वाले समय कांग्रेस को सबक सिखाने है और प्रदेश में भाजपा की सरकार लाने की अपील किया।
Read also: होली से पहले रसोई पर मंहगाई की मार, 50 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर, जानिए अब कितना पहुंचा रेट?
इस दौरान गौरीशंकर अग्रवाल (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छ.ग.) राजेश मुडत (प्रवक्ता छतीसगढ़), मोतीराम चंद्रवंसी, गुहराम अजगल्ल्ले, छगन मूंदड़ा, सुरेंद्र पाटले, सनम जांगड़े, योगेश चन्द्राकर, अजय राव, ओमप्रकाश चंद्रवंसी, दुर्गा महेश्वर, सलोचना यादव,राजकुमार साहू, गुलाम घोष, विपिन वर्मा,विजय यादव, मीना बार्वे, रामकुमार साहू,सुनीता वर्मा, शिला वर्मा, भुनेश्वरी तिलक वर्मा व भाजपा सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

