भारत, अमेरिका 10 साल के रक्षा फ्रेमवर्क पर करेंगे हस्ताक्षर

Pentagon: India, US to sign 10-year defence framework, india us defense deal, jaishankar us visit, india us defense cooperation, javelin missile deal india, p-8i aircraft india, quad meeting 2025, india us defense deal, jaishankar us visit 2025, javelin missile co-production india, p-8i maritime aircraft purchase, #IndiaNews, #LatestNews, #jaishankar, #cooperation, #maritime, #javelin, #coproduction

Pentagon: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ ने भारत और अमेरिका के बीच रक्षा व रणनीतिक संबंधों को और विस्तारित करने के लिए 10 साल के रक्षा ‘फ्रेमवर्क’ पर सहमति जताई है।

Read Also: हापुड़ में बाइक और टैंकर की टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौत

इस सिलसिले में लिए गए फैसले का जिक्र पेंटागन ने बुधवार 2 जुलाई को जारी अपने एक बयान में किया है। ये बयान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ के बीच फोन पर हुई बातचीत के एक दिन बाद आया। बयान में कहा गया है कि दोनों रक्षा मंत्रियों ने ये तय किया कि जब वे इस साल अगली बार मिलेंगे, तो अगले 10 साल के लिए अमेरिका-भारत रक्षा ‘फ्रेमवर्क’ पर दस्तखत करेंगे।

बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने भारत को लंबित प्रमुख अमेरिकी रक्षा बिक्री और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ रक्षा औद्योगिक सहयोग की अनिवार्यता पर चर्चा की। पेंटागन ने कहा, हेगसेथ ने इस बात पर जोर दिया कि दक्षिण एशिया में अमेरिका भारत को अपना प्रमुख रक्षा साझेदार मानता है। इसमें कहा गया कि दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फरवरी 2025 के साझा बयान में निर्धारित रक्षा लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में दोनों देशों की ओर से की गई प्रगति की समीक्षा की।

Read Also: CM माणिक साहा ने वाहन ट्रैकिंग प्रणाली का किया शुभारंभ, 16 एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार 1 जुलाई को फोन पर हुई बातचीत में सिंह ने हेगसेथ से आग्रह किया कि तेजस हल्के लड़ाकू विमान के लिए जीई एफ404 इंजन की आपूर्ति में तेजी लाई जाए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *