राजधानी दिल्ली में पड़ती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है अप्रैल की ये गर्मी लोगो को मई जून की याद दिला रही है दिल्ली में गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है आने वाले दिनों में भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही दिखाई पड़ रही है। इन हालातों में भरी घूप में लोगों के लिए घर से बाहर निकलना भी बेहद मुश्किल हो गया है बढ़ती गर्मी पर लोगों का कहना है कि गर्मी ने बुरा हाल किया हुआ है।
Read Also दिल्ली सरकार यमुना नदी को साफ करने में भी विफल रही- आदेश गुप्ता
राजधानी दिल्ली में पढ़ती गर्मी का असर बाजार और सड़कों पर भी नजर आ रहा है दोपहर के समय बाजार और सड़कें खाली दिखाई दे रही हैं हालांकि शाम के समय सूरज की किरणें कम होने पर लोग घर से बाहर निकल रहे हैं वहीं मौसम विभाग की माने तो दिल्ली वासियों को अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है. दिल्ली का तापमान अभी 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।
बहरहाल दिल्ली की गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है गर्मी से बचना हैं धुप में कम से कम निकलने की कोशिश करें। धूप में बाहर निकलते हो तो अपने साथ छाता अवश्य ले जाए। धूप में निकलने से पहले ऐसे कपडे पहने जिससे पूरी बॉडी ढक सके ,गर्मियों में सफ़ेद कपड़े पहन सकते है साथ ही लू से बचने के लिए हल्के रंग के कपडे पहन सकते है। इससे शरीर में गर्मी का प्रभाव कम होता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
