Chhattisgarh: बेमेतरा में भयानक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, 23 घायल

Chhattisgarh: Horrible road accident in Bemetara, 8 people of the same family died, 23 injured.

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा जिले में रविवार 28 अप्रैल की देर रात भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें पांच महिला और तीन बच्चें शामिल हैं। दुर्घटना में कुल 23 लोग घायल हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर है और उन्हें रायपुर एम्स रेफर किया गया है। बाकियों का इलाज बेमेतरा जिला अस्पताल और सिंगा हॉस्पिटल में चल रहा है।

Read Also: JJP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह अपने समर्थकों संग कांग्रेस का थामेंगे दामन

बेमेतरा जिले के कठिया गांव के पास रविवार देर रात लोगों से भरी पिक अप वैन और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ जब लोग तिरैया गांव में पारिवारिक कार्यक्रम से वापस अपने गांव पथर्रा लौट रहे थे। घटना की खबर मिलते ही बेमेतरा के कलेक्टर रणवीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू सहित जिले के तमाम आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों को भर्ती कराया गया है।

Read Also: BJP ने हरियाणा में भव्य बिश्नोई को दी ये बड़ी जिम्मेदारी, CM सैनी ने दी बधाई

बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि पुलिस वहां पर तत्परता के साथ पहुंच गई। वहां पर एम्बुलेंस भी बुलाई गई और घायलों को और मृतकों को वहां से भेजा गया। घायलों को सिंगा अस्पताल और जिला अस्पताल भेजा गया है। अब तक की प्राप्त जानकारी में आठ लोगों की मृत्यु हो चुकी है और बाकी 18 लोग घायल हैं। 18 में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जो जिला भेजे गए थे, उनको आगे के लिए रेफर कर दिया गया है। बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि पथर्रा गांव के ग्रामीण लोग छुट्टी मनाने के लिए गए थे और अभी कठिया के पास उनका एक्सीडेंट हो गया।

इसमें एक पिक अप में सभी लोग सवार थे और एक ट्रक से टक्कर हो गई। इसमें आठ लोगों की मृत्यु हो गई है और 17-18 लोग अभी जो हैं उपचारधीन हैं। कुछ लोगों को एम्स में रेफर किया गया है और रायपुर रेफर किया गया है। बाकी लोग सिंगा, हमारा जो अस्पताल है उसमें और जिला अस्पताल बेमेतरा में उनका इलाज चल रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *