(आकाश शर्मा)- OM PRAKASH RAJBHAR JION NDA- उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया घटनाक्रम हुआ है। उत्तर प्रदेश की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने दूसरी बार NDA का दामन थाम लिया है। NDA मे दोबारा आने का फैसला गृहमंत्री अमित शाह की मीटिंग के बाद हुआ।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज सुबह लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। 14 जुलाई को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई। उनके साथ कई बिंदुओं पर बात हुई। दोनों दलों के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी। और अब दोनों दल साथ है। मिलकर साथ चुनाव लडेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, नेताओं का किया धन्यवाद
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो सोच है, उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी। गृह मंत्री ने राजभर और उनके बेटे के साथ मुलाकात की फोटो को शेयर कर उनका स्वागत एनडीए में किया। हमें साथ लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं।
18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे- राजभर
राजभर ने एनडीए का हिस्सा होने के बाद कहा कि हमने 2024 का चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया है। 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। राजभर ने कहा कि मेरे लिए मंत्री पद महत्वपूर्ण नहीं है। देश और दुनिया को पता चलेगा कि हम NDA में शामिल है।
Read also- पूर्वोत्तर राज्यों में चुनावी तैयारी को लेकर कांग्रेस ने की बड़ी बैठक, मणिपुर को लेकर जताई चिंता
NDA में शामिल होने के बाद अमित शाह की ट्वीट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है। मैं एनडीए परिवार में उनका स्वागत करता हूं। राजभर के इस कदम ने उन्हें नए मौसम वैज्ञानिक की संज्ञा की दी जाएंगी।
ओमप्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने पर बोले डिप्टी सीएम
वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर कहा कि ओमप्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने से एनडीए का कुनबा मजबूत हुआ है आज अमित शाह से ओमप्रकाश राजभर के मुलाकात के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उनकी पार्टी एनडीए में शामिल हो गई है इसकी जानकारी अमित शाह ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है उन्होंने कहा कि 2024 चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में लड़ा जाएगा और उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर हम जीत हासिल करेंगे।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

