पूर्वोत्तर राज्यों में चुनावी तैयारी को लेकर कांग्रेस ने की बड़ी बैठक, मणिपुर को लेकर जताई चिंता

(प्रदीप कुमार) – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज पूर्वोत्तर के राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही मणिपुर की स्थिति पर चिंता जताई गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के लिए पूर्वोत्तर राज्यों – मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की है।
इस बैठक में मणिपुर में बिगड़ती स्थिति सभी नेताओं की प्रमुख चिंता रही। कांग्रेस नेताओं ने मणिपुर में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर अपनी जिम्मेदारी से बचने का आरोप लगाया और कहा कि हिंसा खत्म करने के लिए तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बैठक में मणिपुर हिंसा को लेकर एक प्रस्ताव पारित करते हुए हिंसा में जान गंवाने वालों के लिए संवेदना जताई गई।
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने मणिपुर की स्थिति पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की निष्क्रियता और चुप्पी अक्षम्य और आपराधिक है।
प्रस्ताव में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी, विशेष रूप से सभी उत्तर पूर्व प्रदेश कांग्रेस समितियां मणिपुर के लोगों की आवाज उठाना जारी रखेंगी और वहां हिंसा को समाप्त करने के लिए शीघ्र समाधान की मांग करेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि,‘‘पूर्वोत्तर में मोदी सरकार की ‘ऐक्ट ईस्ट’ नीति ‘ऐक्ट लीस्ट’ नीति बन चुकी है।खड़गे ने आगे कहा कि, ‘‘विविधता में एकता सिर्फ हमारी पहचान ही नहीं, बल्कि हमारे अस्तित्व की बुनियाद है।’’
कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, सिक्किम, त्रिपुरा और नगालैंड के प्रभारी अजय कुमार, मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के अलावा मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए है।पूर्व में हुई बैठक के चलते मिजोरम के नेता आज की बैठक में शामिल नही रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *