नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को 516 करोड़ की लागत से निर्मित कोसी महासेतु का उद्घाटन करेंगे।
साथ ही सुपौल के सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा के बीच ट्रेन भी रवाना करेंगे। इससे कोसी क्षेत्र से मिथिलांचल का सीधा रेल मार्ग से जुड़ाव हो जाएगा।
Also Read President Kovind ने Harsimrat Kaur का इस्तीफा किया स्वीकार, इन्हें दिया गया प्रभार
इस रेल पुल के शुरू होते ही निर्मली से सरायगढ़ की 298 किलोमीटर की दूरी घटकर महज 22 किलोमीटर रह जाएगी। अभी निर्मली से सरायगढ़ तक के सफर के लिए लोगो को दरभंगा-समस्तीपुर-खगड़िया- मानसी-सहरसा होते हुए 298 किमी की दूरी तय करनी होती है।
इस नए पुल पर जून में ही ट्रेनों के परिचालन का ट्रायल सफल रहा है। बता दें, विधानसभा चुनावों से पहले बिहार को केंद्र सरकार की तरफ से कई सौगातें दी जा चुकी हैं।
Also Read NDA को झटका देते हुए हरसिमरत कौर ने केंद्रीय कैबिनेट से दिया इस्तीफा, पंजाब CM कैप्टन अमरिंदर ने दिया इसे नौटंकी करार !
बिहार में अबतक दर्जन भर से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी जा चुकी है। बता दें, बिहार में अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
बिहार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है, कोसी रेल महासेतु के साथ ही रेलवे संबंधित 12 परियोजनाओं का उद्घाटन पीएम करने वाले हैं।
कार्यालय द्वारा जारी बयान में बताया गया कि कोसी रेल महासेतु ब्रिज का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। बिहार के लिए यह एक ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि सेतु इस क्षेत्र को पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के साथ जोड़ने का काम करेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

