प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 130वें एपिसोड को संबोधित कर ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’, स्टार्टअप्स और विकसित भारत समेत कई अन्य अहम विषयों पर चर्चा की। PM
PM मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि, “25 जनवरी को मनाए जाने वाले ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का बड़ा महत्व है। संविधान निर्माताओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने लिए देश के हर नागरिक को ‘वोट’ का अधिकार दिया है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर मतदाता के रूप में खुद को पंजीकृत (रजिस्टर) करें, क्योंकि यह लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर नागरिक का महत्वपूर्ण कर्तव्य है।
Read Also: PCB: टी20 विश्व कप से बहिष्कार के बाद पाकिस्तान का यूटर्न, PCB ने टीम की घोषणा की
इसके साथ ही PM ने कहा कि, “मतदाता बनना उत्सव मनाने का एक गौरवशाली अवसर है! आज #NationalVotersDay पर मैंने MY-Bharat के वॉलंटियर्स को एक पत्र लिखा है। इसमें मैंने उनसे आग्रह किया है कि जब हमारे आसपास का कोई युवा साथी पहली बार मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हो, तो हमें उस खुशी के मौके को मिलकर सेलिब्रेट करना चाहिए।”
मन की बात करते हुए PM मोदी ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की सराहना की और कहा कि भारत एक वैश्विक स्टार्टअप महाशक्ति बन रहा है। उन्होंने “Zero Defect, Zero Effect” दृष्टिकोण अपनाते हुए भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया और नवाचार के महत्व को रेखांकित किया। ‘स्टार्टअप इंडिया’ पहल के 10 साल पूरे होने पर, उन्होंने इस क्षेत्र में युवाओं के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने AI, अंतरिक्ष और हरित हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में नवाचार किया है।
प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए देश की उपलब्धियों और जन-संकल्प को भारत की असली ताकत बताया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है और कार्यक्रम में जमीनी स्तर की सफलताओं की कहानियों का भी उल्लेख किया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से गुजरने वाली तमसा नदी का पुनरोद्धार जनभागीदारी की सफलता की अद्भुत मिसाल है। यहां के लोगों ने अपनी सामूहिक शक्ति से ना केवल एक नदी, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की धारा को एक नया जीवन दिया है।” वहीं उन्होंने कहा मैं आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के लोगों की जल निकायों को बहाल करने की कोशिशों की भी तारीफ़ करता हूँ।
हमारी Gen-Z भजन क्लबिंग कर रही है… यह आध्यात्मिकता और आधुनिकता का एक खूबसूरत मेल है, खासकर भजनों की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए। वहीं तमिल, तेलुगु, पंजाबी और दूसरी भाषाएं सिखाने से लेकर हेरिटेज वॉक और पश्चिम बंगाल के टेक्सटाइल और म्यूज़िक दिखाने तक, मलेशिया में भारतीय समुदाय कमाल कर रहा है! यही नहीं गुजरात के बेचराजी के चंदनकी गांव की खास और अनोखी परंपरा का जिक्र करते हुए PM मोदी ने कहा, गुजरात में एक गांव है जहां सब लोग साथ में खाना खाते हैं…ये कितना प्रेरणादायक है, है ना! वहीं अनंतनाग के शेखगुंड में ड्रग्स, तंबाकू और शराब जैसी बुराइयों को खत्म करने के लिए एक साथ आने की उन्होंने सराहना भी की।
Read Also: कर्नाटक: राज्यपाल ने विधायिका के संयुक्त सत्र में हुए हंगामे पर राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर में फरीदपुर में विवेकानंद लोकशिक्षा निकेतन जैसे संगठन दशकों से निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं। यह दूसरों की देखभाल करने की हमारी भावना को दिखाता है। वहीं पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के बेनॉय दास जी ने साबित किया है कि कैसे पर्यावरण संरक्षण की छोटी-छोटी कोशिशों से भी बड़े बदलाव आ सकते हैं। बीते कुछ वर्षों में वे अपने जिले में हजारों पेड़ लगा चुके हैं, जिससे सड़कों के किनारे हरियाली देखते ही बनती है!
जंगल के औषधीय पौधों की जानकारी अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बीट गार्ड जगदीश प्रसाद अहिरवार जी का प्रयास हर किसी को प्रेरित करने वाला है। उनकी जुटाई जानकारियों पर एक किताब भी प्रकाशित हो चुकी है, जो वन विभाग के साथ-साथ रिसर्चर के भी काम आ रही है। वहीं भारत में युवाओं और किसानों के बीच बाजरा या श्री अन्न बहुत लोकप्रिय हैं, जिसे देखकर खुशी होती है। PM
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
