PM Modi: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के बाद साझा बयान में PM नरेंद्र मोदी ने अवैध इमिग्रेशन को लेकर कहा कि अमेरिका में जो अवैध प्रवासी वास्तव में भारत के नागरिक हैं उन्हें देश वापस बुलाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग अवैध रूप से दूसरे देशों में रहते हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है।
Read Also: Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी मौतें: 22 दिनों के बाद राजौरी में 350 ग्रामीण घर लौटे
उन्होंने कहा कि जहां तक भारत और अमेरिका का सवाल है तो भारत ने हमेशा कहा है कि जो लोग सत्यापित हैं और वास्तव में भारत के नागरिक हैं, अगर वे अवैध रूप से अमेरिका में रहते हैं, तो भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है। मानव तस्करी का जिक्र करते हुए कहा कि सामान्य परिवारों से ताल्लुक रखने वाले इन लोगों को बड़े सपने दिखाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जिन्हें गुमराह किया जाता है और यहां लाया जाता है।
Read Also: उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को पद से हटाने का विषय संवैधानिक रूप से संसद के अधीन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और अमेरिका से मानव तस्करी की व्यवस्था को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए संयुक्त प्रयास करने का आह्वान किया। PM मोदी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि राष्ट्रपति ट्रंप मानव तस्करी करने वाले इस पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने में भारत का पूरा सहयोग करेंगे। PM Modi
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
