प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी, 2026 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है और इसका उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। PM Modi
Read Also: अयोध्या में प्रशासन ने राम मंदिर के 15 किलोमीटर के दायरे में मांसाहार की आपूर्ति पर लगाई रोक
देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026’ में संवाद के माध्यम से देश भर के युवा नेता अपने विचार, आकांक्षाएं और नवाचारी विचार प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। यह ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ का दूसरा संस्करण है, जो 9 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेगा। PM Modi
इस कार्यक्रम में विभिन्न सत्र शामिल हैं, जिनमें इसरो के अंतरिक्ष यात्रियों के साथ संवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न विषयों पर चर्चाएं भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संवाद के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा है कि, “अद्भुत जोश और बेमिसाल जज्बे से भरी हमारी युवा शक्ति सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के लिए संकल्पबद्ध है। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में देशभर के अपने युवा साथियों से संवाद को लेकर बेहद उत्सुक हूं। इस कार्यक्रम में 12 जनवरी को आप सभी से मिलने वाला हूं।” PM Modi
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
