PM modi in kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर केरल में हैं। उन्होंने इस दौरान मंगलवार सुबह करीब 11 बजे तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
PM ने किया रोड शो
आज सुबह ही पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम पहुंचे थे यहां प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने यहां पहुंचने पर रोड शो करके लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद वह सेंट्रल रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए। वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकाश परियोजनाओं का उध्दाघटन किया।
Read also –देश में कोरोना की सुस्त पड़ी रफ्तार ,कोविड को लेकर बरते सावधानी
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी ने ट्रेन के एक डिब्बे के अंदर स्कूली बच्चों के एक ग्रुप से बातचीत भी की। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम पिनराई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरुर भी पीएम के साथ मौजूद थे। इस दौरान बच्चों ने मोदी को खुद से बनाई हुई पेंटिंग और वंदे भारत ट्रेन के स्केच दिखाए। PM modi in kerala
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

