देश में कोरोना की सुस्त पड़ी रफ्तार ,कोविड को लेकर बरते सावधानी

(अजय पाल) भारत में बीते कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही थी। बढते कोरोना संक्रमण के केश डराने लगे थे। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी तक जारी कर दी थी। कोरोना से सतर्क रहने की सलाह दी गयी थी। देश के अधिकतर राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया था। कोरोना को लेकर अच्छी खबर सामने आयी है। भारत में अब कोरोना की रफ्तार कम होती दिख रही है। बीते 24 घंटे  में कोरोना वायरस के 6.660 नए केस दर्ज किए गए। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी। देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 63.380 हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय  ने कोरोना के आंकड़े जारी किए। बीते 24 घंटों में कोरोना से 24 मरीजों का दुखद मौत हो गयी। भारत में कोरोना की संक्रमण दर 3.52 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.42 प्रतिशत  बनी हुई है। देश में कोरोना वायरस के अब तक 4.49 करोड़ मामले दर्ज किये जा चुके है।

Read also –केदारनाथ धाम के खुले कपाट, इतने क्विंटल फूलों से सजा मंदिर

कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ,बरतें सावधानी 
हाल में  स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ी है लेकिन कोरोना अभी  खत्म नहीं हुआ है।अभी हम सब को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है। घर से जब भी बाहर निकले मास्क पहने ,हाथों को सेनेटाइज करते रहे ।भीड भाड वाली जगह में जाने से बचे ।  देश में  कोरोना के एक्टिव केस को देखते हुए  टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है है।अब तक देश में कुल 2.220.66 करोड़ डोज लग चुकी है।आपको बता दे कि सोमवार को देश में  कोरोना के 7,178 केस दर्ज किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *