नवरात्रि के मौके पर PM मोदी ने मां दुर्गा को लिखा समर्पित गरबा गीत

Narendra modi navratri song,Narendra modi,पीएम मोदी का गरबा गीत,garba song,Goddess Durga,PM Modi,Navratri special,modi news,navratri,Aavati Kalay Garba Song,latest news today,live breaking news headlines,pm modi garba song,Today Headlines,Young singer Poorva Mantri,आज की सुर्खियां,आवती कालय गरबा गीत,नवरात्रि,पीएम मोदी गरबा गीत,युवा गायिका पूर्वा मंत्री,maa durga,aavati kalay,garba,navratri 2024,purva mantri,India News in Hindi,Latest India News Updates,पीएम मोदी,देवी दुर्गा,गरबा गीत,आवती कलाय,गरबा,

PM Modi Garba Song : देशभर में इन दिनों नवरात्रि की धूम है. नवरात्रि में लोग मां दुर्गा की पूजा आर्चना कर इस पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ मना रहे हैं. हिंदू धर्म में ये पर्व बेहद ही खास होता है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानी 7 अक्टूबर को सोशल मीडिया एक्स पर देवी दुर्गा को समर्पित के रूप में कर लिखा ‘गरबा’ गीत शेयर किया है.PM Modi Garba Song 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ये नवरात्रि का पावन समय है और लोग अलग-अलग तरीकों से उत्सव मना रहे हैं, जो मां दुर्गा की भक्ति से जुड़े हैं। श्रद्धा और आनंद की इस भावना में, यहां आवती कलाय है, एक गरबा जो मैंने उनकी शक्ति और कृपा को समर्पित के रूप में लिखा है। उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे।

Read also- जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव को राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत

पीएम मोदी ने इस गरबा गीत को गाने और उसे मधुर प्रस्तुति देने के लिए गायक पूर्वा मंत्री को धन्यवाद दिया और उन्हें प्रतिभाशाली उभरती गायिका बताया। गरबा पारंपरिक गुजराती नृत्य है जो खास तौर पर नवरात्रि उत्सव के दौरान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *