PM Modi launch Subhadra Yojana:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के विकास के लिए महिला सशक्तीकरण को अहम बताते हुए मंगलवार को प्रदेश सरकार की महिला केंद्रित योजना ‘सुभद्रा’ की शुरुआत की और राज्य में 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का अनावरण किया।
जिनका कोई नहीं,
उनका भाई, उनका बेटा है मोदी!भुवनेश्वर, ओड़िशा में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ‘सुभद्रा योजना’ और ‘पीएम आवास योजना’ के लाभार्थियों को चेक और चाबी वितरित किया।#HappyBdayModiJi#100DaysOfModi3 #OdishaWelcomesModi pic.twitter.com/RFSjjVBciY
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 17, 2024
Read also-अगर आप भी साइबर फ्रॉड से चाहते हैं बचना तो फॉलो करें CERT के ये टिप्स
50,000 रुपये की राशि दी जाएगी- उन्होंने यहां जनता मैदान में एक कार्यक्रम में 1,000 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी अनावरण किया। सुभद्रा योजना के तहत 21 से 60 साल आयुवर्ग की सभी पात्र लाभार्थियों को 2024-25 से 2028-29 के बीच पांच साल की मियाद में 50,000 रुपये की राशि दी जाएगी।इसके तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में हर साल 10,000 रुपये की राशि दो समान किश्तों में भेजी जाएगी।योजना में अभी तक 76 लाख महिलाओं ने पंजीकरण कराया है।
Read also-NDA सरकार के 100 दिन पूरा होने पर BJP करेगी कई कार्यक्रमों का आयोजन
वादों को पूरा किया जा रहा है- कार्यक्रम में सुभद्रा योजना के तहत 25 लाख से ज्यादा महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,250 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि ट्रांसफर की गई।इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उन्हें तेज गति से पूरा किया जा रहा है। हमने वादे के अनुसार ओडिशा में सत्ता में आने के बाद पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रत्न भंडार को खोला।’’
तीन करोड़ पक्के मकान बनाए- उन्होंने कहा कि ओडिशा के विकास के लिए महिला सशक्तीकरण अहम है। मोदी ने कहा कि केंद्र में एनडीए की तीसरी सरकार के पहले 100 दिन में गरीबों, किसानों, युवाओं के विकास के लिए तथा महिला सशक्तीकरण के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं।उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र में एनडीए की तीसरी सरकार के पहले 100 दिन में हमने गरीबों के लिए तीन करोड़ पक्के मकान बनाने का फैसला किया।’’
कांग्रेस पर पीएम मोदी ने कि टिप्पणी – मोदी ने कहा कि सरकार ने देश में 75,000 मेडिकल सीट बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने अनंत चतुर्दशी के मौके पर कहा कि गणेश उत्सव देश के लिए केवल आस्था का विषय नहीं है, बल्कि इसने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई है।उन्होंने कहा कि आज भी समाज में विभाजन चाहने वाले लोगों को गणेश उत्सव से समस्याएं हैं।उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और उसके ‘ईकोसिस्टम’ को मेरे गणेश पूजा में भाग लेने से समस्या है।’’मोदी ने कर्नाटक में गणेश उत्सव के दौरान पथराव और हिंसा की घटनाओं की पृष्ठभूमि में कहा कि राज्य में भगवान गणेश को सलाखों के पीछे रखा गया।
