प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में भारत यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आगरा से लाया गया शतरंज का सेट भेंट किया था। इस सेट को हाथ से बनाया गया था। यहां के संगमरमर कारीगर इसे अपने हुनर का सम्मान मानते हैं। chess set
Read Also: जम्मू कश्मीर: चिल्लई कलां आ रहा नजदीक, लोग सूखी सब्जियों की कर रहे जमकर खरीदारी
संगमरमर कारीगरों का मानना है कि पीएम मोदी की ओर से रूसी राष्ट्रपति पुतिन को दिए गए इस तोहफे से उनके व्यापार के अवसर बढ़ेंगे। आगरा के मशहूर हाथ से बने संगमरमर के सामानों का निर्यात बढ़ेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। इसके साथ ही यह कला भी विदेशों में चर्चित होगी। उन्हें उम्मीद है कि इससे दुनिया भर में उनके पारंपरिक शिल्प की मांग में वृद्धि आएगी। chess set
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने से आगरा की संगमरमर शिल्पकला को वैश्विक मंच पर अच्छी जगह मिल सकती है। एक-एक सामान को बारीकी से बनाने वाले संगमरमर कारीगरों को बेहतर मौके मिल सकते हैं। संगमरमर से बने हस्तनिर्मित शतरंज के सेट के अलावा पीएम मोदी ने भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भारतीय शिल्पकला और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले कई विशेष उपहार भेंट किए। जिसमें रूसी भाषा में अनुवादित श्रीमद्भगवद्गीता, GI-टैग प्राप्त बेहतरीन असम की काली चाय, प्रीमियम कश्मीरी केसर, चांदी का चाय सेट और हस्तनिर्मित चांदी का घोड़ा भी शामिल है। chess set
