PM Modi Nigeria Visist: नाइजीरिया ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित किया। इसके साथ ही, वे इस सम्मान को पाने वाले दूसरे विदेशी बन गए हैं।इसके बाद भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को धन्यवाद दिया।
Read Also: पांचवी तक की क्लास ऑनलाइन होने से स्कूल और बच्चों के माता-पिता की बढ़ी दिक्कतें
पीएम ने दिया बड़ा बयान- पीएम ने कहा, “आपका ये प्यार, ये स्नेह मेरे लिए बहुत बड़ी पूंजी है। आपके बीच आना, आपके साथ समय बिताना और ये पल जीवन भर मेरे साथ रहेंगे। साथियो, प्रधानमंत्री के तौर पर ये मेरी पहली नाइजीरिया यात्रा है। लेकिन मैं अकेला नहीं आया हूं, मैं अपने साथ भारत की मिट्टी की महक लेकर आया हूं।रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रसंघीय गणराज्य नाइजीरिया की राजधानी अबुजा पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ । 16 नवंबर से 21 नवंबर तक वे नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना में तीन देशों की यात्रा करेंगे। वह 17 साल में पश्चिमी अफ्रीका की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
Read Also: प्रदूषण का कहर लगातार जारी, AQI आज फिर 400 के पार, जानें किस इलाके की आबोहवा कितनी खराब?
बता दें कि अपनी यात्रा के पहले चरण में PM Modi नाइजीरिया में हैं मोदी जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में ब्राजील में भाग लेंगे। PM Modi अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में गुयाना की राजकीय यात्रा पर जाएंगे। पिछले पांच दशक से अधिक समय में, किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने इस तरह की दक्षिण अमेरिकी देश की पहली बार यात्रा की है।