प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव केंद्र शासित प्रदेश के सिलवासा में नमो(NAMO) अस्पताल (चरण-I) का उद्घाटन किया है। इसके बाद PM मोदी शाम को सूरत में एक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और रोड शो भी करेंगे। PM मोदी ने सिलवासा में 2500Cr की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इसके साथ ही उन्होंने यहां सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए हैं।
Read Also: BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली करोल बाग में ‘जन औषधि केंद्र’ का किया दौरा
आपको बता दें, PM मोदी ने शुक्रवार को सिलवासा में जिस NAMO अस्पताल के प्रथम चरण का उद्घाटन किया है उस 450 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के निर्माण पर 460 करोड़ रुपये की लागत आई है। इससे केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को काफी मजबूती मिलने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने बताया कि यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों, खासकर आदिवासी समुदायों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा प्रदान करेगा। PM मोदी ने सिलवासा में 2500Cr की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इसके साथ ही उन्होंने यहां सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए हैं।
इससे पहले PM मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर इसकी जानकारी शेयर कर एक पोस्ट में लिखा था कि, “आज दोपहर सिलवासा में नमो अस्पताल (चरण 1) का उद्घाटन करेंगे और एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें 2500 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा। बाद में सूरत में सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।”
