Ram Mandir News: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि पीएम मोदी राम भक्त हैं और वे एक भक्त के तौर पर श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने आ रहे हैं।सत्येंद्र दास ने कहा कि हर कहानी के दो पहलू होते हैं, एक राजनैतिक और दूसरा धार्मिक। उन्होंने कहा कि धर्म के मामले में जब किसी को भगवान में आस्था है, तो वो पीएम नहीं बल्कि एक आम आदमी हैं और एक भक्त हैं।कांग्रेस ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने इस कार्यक्रम को अपना राजनैतिक कार्यक्रम बना लिया है।
Read also-राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, स्वामी विवेकानंद को किया याद
सत्येंद्र दास, मुख्य पुजारी, राम मंदिर: भाग दो होते हैं एक होता है राजनैतिक और एक होता है धार्मिक। तो धार्मिक का मतलब जो आस्था किसी के प्रति होती है, किसी अपने इष्टदेव को चाहे वो भगवान राम हों, चाहे भगवान शिव हों या भगवान कृष्ण हों, तो उनके प्रति ये निष्ठा होती हो तो वो प्रधानमंत्री नहीं होता, वो फिर एक व्यक्ति होता है और जो एक व्यक्ति के रूप में एक भक्त होता है। तो एक भक्त का जो समर्पण होता है, वो भावना से होता है। इसलिए ऐसी उनकी भावना है और उनकी भगवान राम के प्रति आस्था है। इसलिए उनको आने और प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने और उसमें जो कुछ किया जाएगा, दो उसके आचार्य होंगे, प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले वो बताएंगे प्रधानमंत्री जी को कि इतना करना है। बाकी जजमान तो पहले होंगे जो सारी प्रक्रिया को पूरा करेंगे। तो इसमें इस तरह से ऐसा नहीं करना चाहिए। उनको इस रूप से समझो कि एक भक्त हैं, राम के भक्त होने के कारण से वो इसमें सम्मिलित हो रहे हैं।
(SOURCE PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
