PM Modi Laos: भारत और लाओस ने शुक्रवार को विएंतियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लाओस में उनके समकक्ष सोनेक्साय सिफांडोन की मौजूदगी में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।रक्षा निगम, सीमा शुल्क मामले और प्रसारण समेत कई क्षेत्रों में समझौते पर साइन किए गए।विदेश मंत्री एस. जयशंकर और लाओस में भारतीय राजदूत प्रशांत अग्रवाल ने भारत की ओर से समझौता ज्ञापनों की अदला बदली की।प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर लाओस में हैं। यात्रा के दौरान उन्होंने 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।
Read also-Kolkata Doctor Case: अनशन पर बैठे जूनियर डॉक्टर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
पीएम मोदी ने कही ये बात- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी ने आसियान के साथ उसके संबंधों को नई ऊर्जा, दिशा और गति दी है।लाओस के विएंतियान में 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और आसियान ग्लोबल साउथ के साथ-साथ दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्र में भागीदार थे।
Read also-कार मैकेनिक बना करोड़पति, 25 करोड़ रुपये की जीती बंपर लौटरी
21वीं सदी एक एशियाई सदी- उन्होंने कहा कि भारत-आसियान मित्रता, कॉर्डिनेशन, संवाद और सहयोग ऐसे समय में खास तौर से अहम है जब दुनिया संघर्ष और तनाव का सामना कर रही है। पीएम ने कहा, “मेरा मानना है कि 21वीं सदी एक एशियाई सदी- भारत और आसियान देशों की सदी है।”लाओस की दो दिन की यात्रा के दौरान पीएम मोदी 19वें इस्ट एशिया शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter