पोर्ट ब्लेयर से पूर्वोत्तर, जम्मू कश्मीर से रामेश्वरम तक नेटवर्क को मजबूत बनायेगा प्रसार भारती

(प्रदीप कुमार): प्रसार भारती अगले 3-4 साल में पोर्ट ब्लेयर के सागर तट से लेकर जम्मू कश्मीर, ईटानगर के सीमावर्ती इलाकों और वामपंथ,चरमपंथ प्रभावित क्षेत्रों से पूर्वोत्तर समेत सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नेटवर्क के विस्तार, उच्च क्षमता के ट्रांसमीटर स्थापित करने एवं आधुनिकीकरण पर ध्यान देगा। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO गौरव द्विवेदी ने ये जानकारी दी है। द्विवेदी ने कहा कि 4 जनवरी को केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय क्षेत्र प्रसारण आधारभूत ढांचा एवं नेटवर्क विकास BIND योजना को मंजूरी दी है जिसमें 2025-26 तक 2,539.61 करोड़ रूपये के आवंटन से प्रसार भारती प्रसारण के बुनियादी ढांचे एवं नेटवर्क को मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रसार भारती के सीईओ ने कहा है कि BIND योजना में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों, सीमावर्ती एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों तक इसकी पहुंच को व्यापक रूप से बढ़ाते हुए श्रोताओं और दर्शकों को उच्च गुणवत्ता युक्त कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।’’ प्रसार भारती के CEO द्विवेदी ने बताया कि आकाशवाणी एफएम का कवरेज वर्तमान में भौगोलिक क्षेत्र के हिसाब से 58.83 प्रतिशत और आबादी के लिहाज से 68 प्रतिशत है। इस योजना के तहत इसे बढ़ाकर क्रमश: 66.29 प्रतिशत और 80.23 किया जायेगा।

प्रसार भारती CEO के मुताबिक़ भारत नेपाल सीमा पर आकाशवाणी एफएम के कवरेज को वर्तमान 48.27 प्रतिशत से बढ़ाकर 63.02 प्रतिशत किया जायेगा। जम्मू कश्मीर सीमा पर आकाशवाणी एफएम के कवरेज को 62 प्रतिशत से बढ़ाकर 76 प्रतिशत किये जाने का लक्ष्य है। रामेश्वरम में 20 किलोवाट का ट्रांसमीटर स्थापित किया जायेगा। प्रसार भारती के सीईओ ने बताया कि इस योजना के तहत दूरदर्शन और आकाशवाणी चैनलों को आधुनिक प्रसारण एवं स्टुडियो उपकरणों से लैस करके सशक्त बनाया जायेगा।

प्रसार भारती CEO ने जानकारी दी कि विजयवाड़ा और लेह में दूरदर्शन केंद्र को आधुनिक किया जायेगा और इन्हें 24 घंटे प्रसारण करने वाले केंद्र में बदला जायेगा। 28 क्षेत्रीय दूरदर्शन चैनलों को एचडी (हाई डेफिनिशन) प्रारूप में बदला जायेगा और दूरदर्शन के सम्पूर्ण नेटवर्क में 31 क्षेत्रीय समाचार इकाइयों का आधुनिकरण किया जायेगा एवं आधुनिक उपकरणों से लैस किया जायेगा। प्रसार भारती CEO द्विवेदी ने बताया कि गुवाहाटी, शिलांग, एजल, ईटानगर, अगरतला, कोहिमा, इंफाल, गंगटोक और पोर्ट ब्लेयर के दूरदर्शन केंद्रों को और आधुनिक बनाया जायेगा।

प्रसार भारती CEO ने जानकारी दी कि 10 किलोवाट वाले 41 एफएम ट्रांसमीटर की क्षमता को बढ़ाया जायेगा तथा कुछ अन्य कम क्षमता के ट्रांसमीटर को आधुनिक किया जायेगा। इससे टीयर-2 और टीयर-3 शहरों, वामपंथी चरमपंथ प्रभावत इलाकों, सीमावर्ती क्षेत्रों एवं आकांक्षी जिलों में एफएम का करवरेज 6 लाख वर्ग किलोमीटर तक बढ़ सकता है। प्रसार भारती CEO ने बताया कि डीडी फ्री डिश की क्षमता को वर्तमान 116 चैनलों से बढ़ाकर 250 चैनल किया जायेगा। निर्बाध डीटीएच सेवा के लिये डीडी फ्री डिश आपदा सुधार सुविधा स्थापित की जायेगी।

Read also: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की दिल्ली में मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता

प्रसार भारती के सीईओ ने बताया कि इस योजना में दिखायी जाने एवं प्रसारित की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता में सुधार पर भी जोर होगा। इसमें सूचना के साथ मनोरंजन पर खास ध्यान होगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की आवाज को मजबूती से पहुंचाने के लिये ‘डीडी इंडिया’ को सशक्त बनाया जायेगा और इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। प्रसार भारती CEO ने कहा कि इसके तहत वामपंथी चरमपंथ प्रभावित क्षेत्र (एलडब्ल्यूई), सीमावर्ती, आकांक्षी एवं सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच 8 लाख डीडी डीटीएच सेट टॉप बाक्स मुफ्त वितरित किये जायेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *