PM Modi On Trump Firing: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी आज 14 जुलाई को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर चिंता जाहिर की और कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है।
Read Also: Delhi के ‘जामा मस्जिद’ के पास दुकान की गिरी छत, 7 लोग हुए घायल
बता दें, पीएम मोदी ने कहा, मेरे दोस्त, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।
Read Also: लाजपत नगर में आपसी विवाद में शख्स को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी रैली के दौरान गोलीबारी हुई। डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली कर रहे थे, तब उन पर ये हमला हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें एक गोली मारी गई जो उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छेदती हुई निकल गई। ट्रंप ने कहा, ‘मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है। मैंने घरघराहट की आवाज सुनी, गोली चली और तुरंत महसूस हुआ कि ये त्वचा को चीर रही है। बहुत खून बह रहा था, तब मुझे एहसास हुआ कि क्या हो रहा था।’ बटलर काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रिचर्ड ए गोल्डिंगर के मुताबिक ट्रंप की रैली में शूटिंग करने वाले आरोपी को मार गिराया गया है।
