आज आठ नवंबर 2022 को गुरुनानक जयंती के अवसर पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं कई प्राइवेट कंपनियों में छुट्टी रहेगी। इसलिए स्टॉक मार्केट के कारोबारीयों में यह जानने के लिए उत्सुकता है कि गुरुनानक जयंती के मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कारोबार होगा या नहीं। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध Holiday Calendar के मुताबिक मंगलवार को BSE और NSE पर पूरे सत्र के दौरान ट्रेडिंग सस्पेंड है। इसका मतलब आज मंगलवार को शेयर बाजार बंद है।
Stock Market Holidays 2022 List के अनुसार इक्विटी सेग्मेंट, इक्विटी डेराइवेटिव्स सेग्मेंट और एसएलबी सेग्मेंट में मंगलवार को कोई एक्शन नहीं देखने को मिलेगा। इसी तरह Stock Market Holidays in November 2022 के अनुसार, मंगलवार को करेंसी डेराइवेटिव्स सेग्मेंट और इंटरेस्ट रेट डेराइवेटिव्स सेग्मेंट में भी कारोबार नहीं होगा। कमोडिटी सेग्मेंट में सुबह के सत्र में कारोबार नहीं होगा। हालांकि, शाम के सत्र में कमोडिटी सेग्मेंट में ट्रेडिंग होगी। वहीं शाम के सत्र की शुरुआत पांच बजे शाम से होती है।
पिछले महीने दशहरा, दिवाली और दिवावी बलिप्रतिप्रदा के मौके पर शेयर बाजारों में तीन दिन की छुट्टी रही। दशहरा के मौके पर 5 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में किसी तरह का कारोबार नहीं हुआ। इसी प्रकार 24 अक्टूबर को दीपावली के मौके पर सामान्य ट्रेडिंग नहीं हुई। हालांकि शाम को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग हुई।
Read also: आटो सेक्टर से देश को मिली आर्थिक सौगात, 42 दिनों में बिके 28 लाख वाहन
BSE पर उपलब्ध छुट्टियों की लिस्ट में इस साल इक्विटी सेग्मेंट, इक्विटी डेराइवेटिव्स सेग्मेंट और एसएलबी सेग्मेंट में कुल 13 दिनों की छुट्टियां शामिल हैं। इनमें गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि, होली, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, ईद-उल-फितर, मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी, दशहरा, दिवाली, दिवाली बलिप्रतिप्रदा और गुरुनानक जयंती के मौके पर छुट्टी का जिक्र किया गया है।
top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
