आज सुबह PM मोदी पोलैंड के लिए हुए रवाना… वारसॉ में प्रवासी भारतीयों में उत्साह का माहौल

PM Modi: This morning PM Modi left for Poland from Delhi... Atmosphere of excitement among NRIs in Warsaw, Pm modi poland visit updates, pm modi poland visit, pm modi, narendra modi, poland visit, World News in Hindi, World News in Hindi, World Hindi News, #NarendraModi, #narendramodi_primeminister, #NarendraModiji, #NarenderModi, #poland, #polandvisa, #polandtravel, #WorldNews, #LatestNews, #international-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) की पोलैंड (Poland) यात्रा से पहले राजधानी वारसॉ में प्रवासी भारतीय उत्साहित नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी (Pm Modi) बुधवार यानी की आज 21 अगस्त की सुबह दिल्ली से पोलैंड के लिए रवाना हुए। 45 साल में ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक पोलैंड यात्रा होगी।

Read Also: इटावा में कार और ट्रक की टक्कर… चार की मौत, दो घायल

बता दें, पोलैंड (Poland) में गुजराती (Gujarati) समुदाय के लोगों ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि कोई प्रधानमंत्री, जो गुजरात (Gujarat) से है वो यहां आ रहा है। पोलैंड (Poland) में भारत (India) के राजदूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोलैंड यात्रा से दोनों देशों के बीच आर्थिक समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा पीएम मोदी पोलिश प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ भी बातचीत करेंगे।

Read Also: जयपुर में देखने को मिल रहा है भारत बंद का असर

PM मोदी (Pm Modi) अपनी यात्रा में यूक्रेन भी जाएंगे। PM मोदी 21 अगस्त और 22 अगस्त को पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी फिर 23 अगस्त को युद्धग्रस्त यूक्रेन का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री पोलैंड से कीव तक 10 घंटे की ट्रेन यात्रा करेंगे। लौटने की यात्रा भी लगभग उतनी ही देर की होगी। अमेरिका (America) और उसके कुछ पश्चिमी सहयोगियों ने उनकी उच्चस्तरीय मॉस्को यात्रा की आलोचना की थी, जिसके कुछ सप्ताह बाद कीव यात्रा हो रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *