PM Modi: पुराने फोन की तरह थीं पिछली सरकारें इसलिए लोगों ने हमें स्वीकार किया

PM MODI GUJRAT VISIT

PM Modi Speech:साथियों इस पड़ाव पर हमें ये भी याद रखना होगा कि हम कितना दूर आए हैं और इतना दूर कि किन परिस्थितियों के बाद आए हैं। आप 10-12 साल पहले के मोबाइल फोन को याद करिए तब पुराने फोन की स्क्रीन घड़ी-घड़ी हैंग हो जाती थी। ऐसा ही होता था न? जरा बताइए न। चाहे आप स्क्रीन को कितना भी स्वाइप कर लें, चाहे जितने भी बटन दबा लें असर कुछ होता ही नहीं था। बराबर है न और ऐसी ही स्थिति उस समय सरकार की भी थी। उस समय भारतीय अर्थव्यवस्था का या कहें तब कि सरकार ही हैंग होने वाले मोड में थी। और हालात तो इतनी बिगड़ चुका था कि रीस्टार्ट करने का कोई फायदा नहीं था। बैटरी चार्ज करने का फायदा नहीं था, बैटरी बदलने से भी फायदा नहीं था।2014 में लोगों ने ऐसे पुराने फोन को छोड़ दिया है और अब हमें सेवा करने का अवसर दिया।

Read alsoदिल्ली में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक ,सुबह में छा रहा कोहरा, जानें मौसम का हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के सबसे बड़े टेलीकॉम उद्योग कार्यक्रम ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023’ के सातवें संस्करण का उद्घाटन किया।कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि हम यहां तक ​​आए हैं और हमने कई परिस्थितियों का सामना किया है। तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दूरसंचार विभाग (डॉट) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने संयुक्त रूप से किया।इस साल इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक प्रतिभागी, 1,300 से अधिक प्रतिनिधि, 400 से अधिक वक्ता, 225 से अधिक प्रदर्शक और 400 स्टार्टअप के शामिल होने की उम्मीद है। कुल 31 देशों इसमें शामिल होंगे।इसके अलावा, इस साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस स्टार्टअप कार्यक्रम ‘एस्पायर’ भी पेश करेगी।

( Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *