पीएम मोदी ने वाराणसी में किसान सम्मान सम्मेलन में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की

PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana:केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँचे। वाराणसी में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लिया। यहां पीएम मोदी ने प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के अंतर्गत लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की 17वीं किस्त जारी की

Read also –Share Market : ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का शेयर 48 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ लिस्टिड

इस कार्यक्रम के दौरान,पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक कृषि सखी महिलाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये।शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने दशाश्‍वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लिया और काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन भी किये।अब पीएम मोदी कल बुधवार 19 जून को बिहार का दौरा करेंगे। पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे प नालंदा के भग्नावशेष का दौरा करेंगे।बाद में पीएम मोदी बिहार के राजगीर में नालंदा विश्‍वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी आयोजित सभा को संबोधित भी करेंगे।

Read also- Ghaziabad News: कार में AC चलाकर सोया था कैब चालक, दम घुटने से हुई मौत

इस विश्‍वविद्यालय की परिकल्पना भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) देशों के बीच एक संयुक्त सहयोग के रूप में की गई है। इस उद्घाटन समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति विशेष शामिल होंगे।नालंदा विश्‍वविद्यालय का इतिहास से गहरा संबंध है। लगभग 1600 वर्ष पूर्व स्थापित किए गए मूल नालंदा विश्‍वविद्यालय को विश्‍व के प्रथम आवासीय विश्‍वविद्यालयों में से एक माना जाता है। वर्ष 2016 में, नालंदा के भग्नावशेष को संयुक्त राष्ट्र विरासत स्थल घोषित किया गया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *