Vegetables Price: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई की मार ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस तक के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर हैं। भाजी-तरकारी के दाम ज्यादा होने के कारण कई लोग तो सब्जियां खरीदने से भी कतरा रहे हैं। ऐसे में अब मुंबई और कोलकाता से राहत की खबर आ रही है।
सब्जियों के दाम में आई गिरावट
दरअसल, सरकारी आंकड़ो के मुताबिक, यहां टमाटर के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आलू-प्याज की कीमत अभी भी स्थिर बनी हुई है। लेकिन पहले के मुकाबले अब ताजा आकंड़ो में टमाटर के दाम में कमी देखने को मिल रही है। आइए एक नजर डालते हैं सब्जियों के ताजा दाम पर।
Read Also – शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना का विरोध, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोका
मुंबई में सब्जियों के ताजा भाव
आलू – 28 रुपए प्रति किलोग्राम
टमाटर – 36 रुपए प्रति किलोग्राम
प्याज – 25 रुपए प्रति किलोग्राम
गोभी – 26 रुपए प्रति किलोग्राम
शिमला मिर्च – 35 रुपए प्रति किलोग्राम
करेला – 31 रुपए प्रति किलोग्राम
लौकी – 23 रुपए प्रति किलोग्राम
गाजर – 43 रुपए प्रति किलोग्राम
पत्ता गोभी – 24 रुपए प्रति किलोग्राम
धनिया पत्ती – 9 रुपए
खीरा – 16 रुपए प्रति किलोग्राम
लहसुन – 80 रुपए प्रति किलोग्राम
अदरक – 41 रुपए प्रति किलोग्राम
नींबू – 58 रुपए प्रति किलोग्राम
तोरई – रुपए प्रति किलोग्राम
कोलकाता में भी गिरे सब्जियों के दाम
वहीं अगर बात करें कोलकाता की तो यहां भी महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को सब्जियों के दाम में थोड़ी राहत मिली है। कोलकाता में टमाटर, शिमला मिर्च समेत कई सब्जियों के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते हैं यहां के ताजा भाव के बारें में।
तोरई – 29 रुपए प्रति किलोग्राम
नींबू – 57 रुपए प्रति किलोग्राम
अदरक – 39 रुपए प्रति किलोग्राम
लहसुन – 76 रुपए प्रति किलोग्राम
खीरा – 18 रुपए प्रति किलोग्राम
आलू – 29 रुपए प्रति किलोग्राम
टमाटर – 38 रुपए प्रति किलोग्राम
प्याज – 23 रुपए प्रति किलोग्राम
गोभी – 27 रुपए प्रति किलोग्राम
शिमला मिर्च – 33 रुपए प्रति किलोग्राम
करेला – 31 रुपए प्रति किलोग्राम
लौकी – 27 रुपए प्रति किलोग्राम
पत्ता गोभी – 25 रुपए प्रति किलोग्राम
गाजर – 44 रुपए प्रति किलोग्राम
धनिया पत्ती – 11 रुपए
आपको बता दें कि, पिछले काफी समय से देशभर में लगातार बढ़ रही महंगाई लोगों का हाल बेहाल कर रही है। ऐसे में सब्जियों के दाम में मिली थोड़ी राहत से आम जनता को बोझ कुछ तो कम होगा।