प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन की तीन दिवसीय यात्रा के बाद शनिवार को दिल्ली वापस लौट आए हैं। PM मोदी 21-22 अगस्त को पोलैंड और 23 अगस्त को यूक्रेन दौरे पर थे। दोनों ही देशों में उनका जोरदार स्वागत किया गया था। इस विदेश यात्रा के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा के साथ कुछ समझौते भी हुए हैं। इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ये भी कहा है कि भारत का रूस की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है और भारत चाहे तो रूस-यूक्रेन के बीच की ये जंग खत्म हो सकती है।
Read Also: MPOX वायरस का ये क्लेड है सबसे ज्यादा खतरनाक, क्या है इसका उपचार?
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूक्रेन दौरेा बेहद खास रहा है। दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए हैं। भारतीय PM की इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मेड-इन-इंडिया उत्पाद खरीदने पर भी सहमति जताई है। इसके साथ ही हम भारत में अपनी कंपनियां और कीव में भारतीय कंपनियां खोलने के लिए तैयार हैं।
PM मोदी ने कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। दोनों शीर्ष नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और आपसी संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया है। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था, कृषि, फार्मास्यूटिकल्स, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में भारत-यूक्रेन सहयोग बढ़ाने पर सहमति भी बनी है।
इसके दूसरी ओर PM मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को को BHISHM क्यूब्स भी सौंपे हैं। स्वदेशी रूप से विकसित BHISHM क्यूब्स में आपातकालीन स्थितियों के लिए चिकित्सा देखभाल प्रदान करने की आवश्यक दवाइयाँ और उपकरण शामिल हैं।
Read Also: चांद से हीलियम लाने की तैयारी में चीन… तैयार कर रहा है ये खास लॉन्चर
पोलैंड यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष और वाणिज्यिक अंतरिक्ष पारिस्थितिकी प्रणालियों के सुरक्षित, टिकाऊ और संरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने व मानव और रोबोट अन्वेषण को बढ़ावा देने के लिए सहयोग समझौता हुआ है। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी में शामिल होने वाली भारत की महत्वकांक्षा को भी स्वीकार किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter