18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरूआत सोमवार से हो गयी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडियाकर्मियों को संबोधित किया। इस दौरान PM मोदी ने सत्र को लेकर कई संदेश दिए। PM मोदी ने इमरजेंसी का जिक्र कर कांग्रेस पर जोरदार हमला भी बोला।
Read Also: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले गरमाई सियासत, नायब सरकार पर बरसे विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा
18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र का आज से आगाज़ हो गया है। इससे पहले संसद परिसर में PM मोदी ने मीडियाकर्मियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार देश और उसके लोगों की सेवा के लिए लगातार सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश करेगी, लेकिन साथ ही उन्होंने विपक्ष के लिए कड़ा संदेश भी दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को एक जिम्मेदार विपक्ष की जरूरत है, लोग नारेबाजी नहीं बल्कि सार चाहते हैं, वे बहस चाहते हैं, संसद में नाटक और हंगामा नहीं बल्कि परिश्रम चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि विपक्ष लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन गौरवमय है,मैं सबका अभिनंदन करता हूँ,अनेक शुभकामनाएं देता हूँ।पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत 2047 का लक्ष्य ये सारे संकल्प ले कर 18वीं लोकसभा का प्रारंभ हो रहा है।18वीं लोकसभा में युवा सांसदों की संख्या अच्छी है।गीता के 18 अध्याय हैं।हमारे यहाँ पुराणों और उप पुराणों की संख्या भी 18 है।
PM मोदी ने कहा कि ये चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि आज़ादी के बाद दूसरी बार किसी सरकार को तीसरी बार सेवा का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि हम तिगुनी ताकत के साथ देश के लोगों की सेवा करेगे।आज़ादी के बाद नए संसद में ये शपथ हो रही है।पीएम मोदी ने कहा कि हम मानते हैं कि सरकार चलाने के लिए बहुमत होता है,लेकिन, देश चलाने के लिए सबकी सहमति होती है।
Read Also: दुनिया के ये 8 देश हैं ऐसे जहां कोई नदी नहीं,कैसे हो रहा यहां जीवन यापन ? जानिये
पीएम ने नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी और कहा कि यह पहली बार है जब नए सांसद नए संसद भवन में शपथ लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार तीसरे कार्यकाल में तीन गुना ज्यादा काम करेगी। विपक्ष को भी नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि देश को एक जिम्मेदार विपक्ष की जरूरत है। पीएम मोदी ने इमरजेंसी लगाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि,कल भारतीय लोकतंत्र पर लगे काले धब्बे के 50 साल पूरे हो रहे हैं। नई पीढ़ी यह नहीं भूलेगी कि कैसे भारतीय संविधान को खत्म कर दिया गया।कैसे देश को जेल में तब्दील कर दिया गया और लोकतंत्र को बंदी बना लिया गया। इस 50वीं बरसी पर देश यह संकल्प लेगा कि ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा।
PM मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी। खरगे ने कहा कि, आप विपक्ष को चेतावनी दे रहे हैं। आप 50 साल पुराने आपातकाल की बात कर रहे हैं लेकिन पिछले 10 सालों में अघोषित आपातकाल को भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने ‘मोदी जी के खिलाफ जनादेश दिया है’। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि विपक्षी गठबंधन संसद के अंदर और बाहर लोगों की आवाज उठाएगा।
