Modi-Musk Talk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एलन मस्क से प्रौद्योगिकी और नवाचार में सहयोग की संभावनाओं पर बात की। पीएम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में कहा, ‘एलन मस्क से बात की और कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल थे। हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Read also- गर्मियों के मौसम में सेहत के लिए वरदान, रोजाना खाए ककड़ी मिलेंगे बेमिसाल फायदे
Read also- गर्मियों के मौसम में सेहत के लिए वरदान, रोजाना खाए ककड़ी मिलेंगे बेमिसाल फायदे
पीएम मोदी ने 18 अप्रैल को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से बातचीत की।यह इस साल की PM की एलन मस्क से दूसरी बातचीत है। दोनों ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी शेयर की।