Possible alien life discovery: एलियन ग्रह पर जीवन के मिले संकेत, भारतवंशी वैज्ञानिक ने किया ये बड़ा खुलासा

James Webb Space Telescope, Exoplanet, Life beyond Earth, Biosignature, K2-18 b, Hycean world, Microbial life, Dimethyl sulfide (DMS), Dimethyl disulfide (DMDS), Astrobiology, Habitable zone, Exoplanet atmosphere, Transit method"

Possible Alien Life Discovery: एलियन और जीवन को लेकर दूसरे ग्रहों पर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं और साइंटिस्ट भी लगातार इसी की तलाश में जुटे हुए हैं. तमाम तरह की रिसर्च भी चल रही हैं, अंतरिक्ष में यान भेजे जा रहे हैं. हर तरह से ब्रह्मांड के रहस्य को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का उपयोग करके वैज्ञानिकों ने एक बाहरी ग्रह पर जीवन के संकेत खोजे है. बता दें कि ग्रह के वायुमंडल में दो प्रकार की गैसें है- डाइमिथाइल सल्फाइड और डाइमिथाइल डाइसल्फाइड

Read also- फिर लय में आ रहे हैं रोहित, जल्दी ही खेलेंगे बड़ी पारी- बाउचर

बता दें कि इस ग्रह का नाम K2-18b हैं. इस ग्रह पर जो गैस पाई जाती हैं वो पृथ्वी पर समुद्री एल्गी से पैदा होते हैं ये गैसें पृथ्वी पर जीवित जीवों द्वारा उत्पादित की जाती हैं. माइक्रोबियल जीवन जैसे कि समुद्री फाइटोप्लैंकटन – शैवाल. वही एक लेखन का कहना हैं कि यह ग्रह माइक्रोबियल जीवन से भरा हो सकता है. हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि वे वास्तविक जीवित जीवों की खोज की घोषणा नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक संभावित बायोसिग्नेचर है. यह एक बाहरी दुनिया के पहले संकेत हैं जो संभवतः रहने योग्य है.

Read also- UP: आगरा में बारात पर हमला, दलित दूल्हे को लाठी-डंडे से पीटा… FIR दर्ज

आपको बता दें कि K2-18 बी ग्रह पृथ्वी की तुलना में 8.6 गुना अधिक विशाल हैं इसके व्यास की बात करें तो पृथ्वी से लगभग 2.6 गुना बड़ा है. ये ग्रह लाल बौने तारे की परिक्रमा करता है जो सूर्य से छोटा होता हैं और कम चमकीला भी होता है.इसका ग्रह का तेज ज्यादा नही होता है. कुछ वैज्ञानिकों ने हाइसियन दुनिया की कल्पना की है.कल्पना यह है कि एक महासागर से ढके हुए ग्रह की जो माइक्रोबियल जीवन के लिए रहने योग्य होते हैं और जिनमें एक हाइड्रोजन-समृद्ध वायुमंडल होता है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *