(अजय पाल)Pm Modi Haryana Visit: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का आज हरियाणा दौरा पर है। पीएम मोदी हरियाणा को 9700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला भी रखेंगे. बता दें कि यह देश का 22वां एम्स होगा।ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि इस एमश के बन जाने से हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान के लोगों को भी फायदा होगा। मिली जानकारी के अनुसार आज पीएम मोदी आज दोपहर के बाद शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला करेंगे।
Read also-Delhi: अलीपुर की पेंट फैक्ट्री में भीषण आग, अभी तक तीन लोगों की मौत
AIIMS की आधारशिला रखेगें – देश भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी जा रही है। इस पर लगभग 1650 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एम्स को गांव माजरा मुस्तिल भालखी में 203 एकड़ भूमि पर निर्माण किया जाएगा।
गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे – पीएम आज गुरुग्राम में मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस मेट्रो रेल नेटवर्क को 28.5 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली इस परियोजना में मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार चरण-5 से जोड़ा जाएगा । वहीं रेल नेटवर्क का द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी इसका विस्तार होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
