PM Modi Today: आज जयपुर में ‘राजस्थान राइजिंग’ और हरियाणा में ‘बीमा सखी योजना’ का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

PM Modi News:

PM Modi Today:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ आज PM मोदी हरियाणा का भी दौरा भी करेंगे और LIC की ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ करेंगे। पानीपत में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला रखेंगे। PM कार्यालय की तरफ से बताया गया कि PM मोदी जयपुर की यात्रा करेंगे और सुबह 10:30 बजे वह जयपुर प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद वह पानीपत जाएंगे और दोपहर करीब दो बजे एलआईसी की बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे और महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला रखेंगे।

Read Also: शिमला में हुई मौसम की पहली बर्फबारी हुई, पर्यटकों के खिले चेहरे

9 से 11 दिसंबर तक होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ में विषय ‘रिप्लेट, रिस्पॉन्सिबल, रेडी’ है। ये शिखर सम्मेलन जल सुरक्षा, टिकाऊ खनन, टिकाऊ वित्त, समावेशी पर्यटन, कृषि-व्यवसाय नवाचार और महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप जैसे विषयों पर 12 क्षेत्रीय विषयगत सत्रों की मेजबानी करेगा।
शिखर सम्मेलन के दौरान ‘रहने योग्य शहरों के लिए जल प्रबंधन’, ‘उद्योगों की बहुमुखी प्रतिभा- विनिर्माण और उससे आगे’ और ‘व्यापार और पर्यटन’ जैसे विषयों पर भाग लेने वाले देशों के साथ 8 देशों के सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। तीन दिनों में प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव और MSME कॉन्क्लेव भी आयोजित किया जाएगा। राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो में राजस्थान पवेलियन, कंट्री पवेलियन, स्टार्टअप्स पवेलियन जैसे विषयगत मंडप शामिल होंगे। शिखर सम्मेलन में 16 भागीदार देशों और 20 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों सहित 32 से ज्यादा देश भाग लेंगे।

Read Also: Bollywood: फिल्ममेकर सुभाष घई को लीलावती अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में… रही दिक्कत

हरियाणा में महिला सशक्तीकरण और वित्तीय समावेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, PM पानीपत में ‘बीमा सखी योजना’ शुरू करेंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम की यह पहल 18-70 साल की उम्र की उन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है, जो 10वीं कक्षा पास हैं।
इसमें कहा गया है कि वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए उन्हें पहले तीन वर्षों के लिए विशेष प्रशिक्षण और वजीफा मिलेगा। ट्रेनिंग के बाद वे LIC एजेंट के रूप में काम कर सकेंगी और स्नातक बीमा सखियों को एलआईसी में विकास अधिकारी की नौकरी का मौका भी मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान PM करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे। 495 एकड़ में फैले मुख्य परिसर और 6 क्षेत्रीय रिसर्च स्टेशनों की स्थापना 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से की जाएगी। विश्वविद्यालय में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए बागवानी का एक कॉलेज और 10 बागवानी विषयों को कवर करने वाले पांच स्कूल होंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *