Seoni News: नारियल और जूट से बनाई भगवान भोलेनाथ की 10 फीट ऊंची प्रतिमा

Seoni News: सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह से पूजा-अर्चना करते हैं,उनको खुश करके उनकी कृपा का पात्र बन सके । मधयप्रदेश क सिवनी मे भोलेनाथ के भक्त ने एक ऐसी मूर्ति बनाई। जिसे देख आप भी हैरान हो जोयेगें । प्रसिद्ध मठ मंदिर में नारियल और जूट से महादेव की सुंदर और अनूठी लगभग 10 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया है।जो भक्तों को काफी आकर्षित कर रही है। इस प्रतिमा को बनाने वाला शख्स सिवनी में रहने वाले ऋषभ कश्यप हैं। जो हर साल सावन माह में महादेव की प्रतिमा को बनाते हैं।नारियल और जूट से तैयार की Seoni News

Read also –मणिपुर और मेवात के नूह में हुई हिंसा पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

महादेव की प्रतिमा
कलाकार ऋषभ कश्यप ने हर साल की भांति इस वर्ष भी महादेव की एक प्रतिमा नारियल और जूट से तैयार की है। आपको बता द् कि इस मूर्ति को बनाने को लिए कलाकारों को 35 दिन का समय लगा । हर साल सावन माह में महादेव की अलग-अलग तरह से अलग-अलग चीजों से भोलेनाथ की प्रतिमी को तैयार करते हैं । ये प्रतिमा बड़ी ही अद्‌भुत और आकर्षित है । इस प्तिना के देखने के लिए लोग दूर -दूर से आ रहे हैं । इस इस प्रतिमा के वजह से मंदिर की लोकप्रियता और बढ़ गई । जूट से बनी शिव प्रतिमा का फोटो औऱ वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *