(प्रदीप कुमार )- PM Modi UAE-France Visit – पीएम मोदी कल सुबह फ्रांस और यूएई के विदेश दौरे पर रवाना होंगे।पीएम मोदी 13 और 14 जुलाई तक पेरिस का दौरा करेंगे। इसके बाद 15 जुलाई को पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात यूएई के दौरे पर भी जाएंगे। इस बारे में विदेश मंत्रालय ने विस्तार से जानकारी दी है।विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस और यूएई के दौरे को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं
पीएम मोदी के कार्यक्रम के मुताबिक 14 जुलाई को बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि होंगे,यहां भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेनाओं की टुकड़ी भाग लेंगी। पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोंन से औपचारिक बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति मैक्रोंन पीएम मोदी के सम्मान में एक राजकीय भोज के साथ-साथ एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे……PM Modi UAE-France Visit
Read also –PM मोदी का फ्रांस और यूएई दौरा 13-15 जुलाई तक, विदेश मंत्रालय ने बताया क्या होगा खास ?
भारतीय प्रवासियों से करेंगे बातचीत
इसके अलावा पीएम मोदी का फ्रांस के प्रधानमंत्री, फ्रांस की सीनेट और नेशनल असेंबली के अध्यक्षों से भी मिलने का कार्यक्रम है।पीएम मोदी फ्रांस में भारतीय प्रवासियों, भारतीय और फ्रांसीसी कंपनियों के सीईओ और प्रमुख फ्रांसीसी हस्तियों के साथ अलग से बातचीत करेंगे। बता दें कि इस वर्ष भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री की यात्रा रणनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, शैक्षणिक और आर्थिक सहयोग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य के लिए साझेदारी की रूपरेखा तैयार करने का अवसर प्रदान करेगी।
15 जुलाई को पीएम मोदी का यूएई दौरा
वहीं फ्रांस दौरे के बाद पीएम मोदी 15 जुलाई को अबू धाबी का दौरा करेंगे। पीएम संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत करेंगे। भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है और प्रधानमंत्री की यात्रा ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य सुरक्षा, फिनटेक, रक्षा और संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में इसे आगे बढ़ाने के तरीकों की पहचान करने का अवसर होगी। यह वैश्विक मुद्दों पर सहयोग पर चर्चा करने का भी अवसर होगा, विशेष रूप से सीओपी-28 में यूएई की अध्यक्षता और भारत की जी-20 प्रेसीडेंसी के संदर्भ में, जिसमें यूएई एक विशेष आमंत्रित सदस्य है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
