प्रधानमंत्री ने ‘जन शक्ति: एक सामूहिक शक्ति’ प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए राष्‍ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय,नई दिल्ली का दौरा किया

(प्रदीप कुमार )-PM MODI – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘जन शक्ति: एक सामूहिक शक्ति’ प्रदर्शनी देखने के लिए आज राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, नई दिल्ली का दौरा किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन प्रधानमंत्री के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के उपलक्ष्य में किया गया है। इस प्रदर्शनी में भारत की कलात्‍मक विविधता का प्रदर्शन किया गया है और यह मन की बात में प्रकाश डाले गए विषयों से प्रेरित है। PM MODI 
प्रधानमंत्री को इस प्रदर्शनी में विशेष भ्रमण पर ले जाया गया था जहां कलाकारों को अपनी कलाकृतियों और मन की बात के उन विषयों का उल्‍लेख करने का अवसर प्राप्‍त हुआ जिनसे उन्हें अपनी इन कलाकृतियों को बनाने की प्रेरणा मिली। प्रधानमंत्री ने जयपुर हाउस के ऐतिहासिक गुंबद में जन शक्ति प्रदर्शनी के इमर्सिव प्रोजेक्शन शो को भी देखा। कलाकृतियां देखने के बाद प्रधानमंत्री ने जन शक्ति प्रदर्शनी कैटलॉग पर ‘मन मंदिर की यात्रा सुखद हो’ संदेश लिखा और हस्‍ताक्षर भी किए। इस कैटलॉग पर 13 कलाकारों द्वारा भी पहले से ही हस्‍ताक्षर किए गए हैं।

Read also – केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन 16 से 27 मई तक कान फिल्म महोत्सव में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

तेरह जाने-माने आधुनिक और समकालीन कलाकारों ने अपनी अभिव्‍यक्ति के लिए विभिन्‍न माध्‍यमों का उपयोग किया है और 12 विषयों पर प्रधानमंत्री के संदेश का कलात्‍मक प्रतिनिधित्‍व प्रस्‍तुत किया है। प्रत्‍येक विषय, जल संरक्षण, नारी शक्ति,कोविड के बारे में जागरूकता, स्वच्छ भारत, पर्यावरण एवं एएमपी, जलवायु परिवर्तन, भारतीय कृषि, योग एवं आयुर्वेद, भारतीय विज्ञान एवं अंतरिक्ष, खेल एवं फिटनेस, इंडिया@75 एवं अमृत काल,पूर्वोत्तर भारत का उत्सव और भारत एवंदुनिया जैसे विषयों से संबंधित है।
जिन कलाकारों की कलाकृतियां इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई हैं, उनमें माधवी पारेख, मनु पारेख, अतुल डोडिया, रियास कोमू,  जी.आर. ईराना,  आशिम पुरकायस्थ, श्री जितेन ठुकराल और सुमिर तगरा, परेश मैती, प्रतुल दास, जगन्नाथ पांडा, मंजूनाथ कामथ और विभा गल्होत्रा शामिल हैं।इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन, किरण नादर कला संग्रहालय की संस्थापक, किरण नादर और प्रदर्शनी की क्यूरेटर डॉ. अलका पांडे भी संस्कृति मंत्रालय और राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, नई दिल्ली के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे।PM MODI 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *