(प्रदीप कुमार): पीएम मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जी20 के नए लोगो-थीम और वेबसाइट का अनावरण किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि एक दिसंबर से भारत G20 की अध्यक्षता करेगा।भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है।
भारत एक दिसंबर से जी20 की अध्यक्षता संभालेगा। इससे पहले आज पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जी20 के नए लोगो-थीम और वेबसाइट का अनावरण किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की G20 अध्यक्षता के लोगो और वेबसाइट लांच करते हुए कहा कि इस Logo और थीम के जरिए हमने एक संदेश दिया है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि G-20 का ये Logo केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं है बल्कि ये एक संदेश है।ये एक भावना है,जो हमारी रगों में है। ये एक संकल्प है, जो हमारी सोच में शामिल रहा है। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि एक दिसंबर से भारत G20 की अध्यक्षता करेगा। भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है इसलिए आज इस समिट की वेबसाइट,थीम और लोगो को लांच किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की G20 अध्यक्षता के लोगो और वेबसाइट लांच करते हुए कहा कि इस Logo और थीम के जरिए हमने एक संदेश दिया है। ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ विश्व के प्रति भारत की करुणा का प्रतीक है।
पीएम मोदी ने कहा कि G20 ऐसे देशों का समूह है, जिनका आर्थिक सामर्थ्य, विश्व की 85% GDP का प्रतिनिधित्व करता है। G20 उन 20 देशों का समूह है, जो विश्व के 75% व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है और भारत अब इस G20 समूह का नेतृत्व करने जा रहा है, इसकी अध्यक्षता करने जा रहा है।
Read also: हिमाचल उना में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
पीएम ने कहा कि इस लोगो और थीम के जरिए हमने दुनिया को एक संदेश दिया है। युद्ध के लिए बुद्ध ने जो संदेश दिया था और हिंसा के प्रतिरोध में महात्मा गांधी के जो समाधान हैं, G20 के जरिए भारत उनकी वैश्विक प्रतिष्ठा को नई ऊर्जा दे रहा है।
भारत 1 दिसंबर को मौजूदा अध्यक्ष इंडोनेशिया से शक्तिशाली समूह G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।G20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में होगा।इसमें पीएम मोदी समेत शीर्ष नेता शामिल होंगे।
top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
