प्रधानमंत्री मोदी अपने अमेरिका दौरे के दौरान दिग्गज शख्सियतों से करेंगे मुलाकात

(प्रदीप कुमार)-PM Modi US Visit- पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर अलग-अलग क्षेत्रों के करीब दो दर्जन दिग्गजों से मुलाकात करेगे।अपनी मुलाकात के बाद पीएम मोदी इन सभी दिग्गजों को भारत में आमंत्रित भी कर सकते हैं।इन सभी दिग्गजों को अपने-अपने क्षेत्र में खास उपलब्धियां हासिल है।
पीएम मोदी की जिन मशहूर शख्सियतों से मुलाकात होगी उनमें टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क भी शामिल हैं। इससे पहले पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात साल 2015 में कैलिफोर्निया में स्थित टेस्ला मोटर्स फैक्ट्री में हुई थी और तब टेस्ला चीफ ट्विटर के मालिक नहीं थे।मोदी और मस्क की ये मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब टेस्ला भारत में फैक्ट्री लगाने के लिए जगह की तलाश में जुटी है।
इससे पहले साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी और एलन मस्क की मुलाकात टेस्ला मोटर्स  फैक्ट्री के विजिट के दौरान हुई थी हालांकि, उस समय मस्क ट्विटर के मालिक नहीं थे।यानी टि्वटर का मालिक बनने के बाद एलन मस्क पहली बार प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी एलन मस्क के अलावा जिन दिग्गजों से मिलेंगे उनमें नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ भी शामिल हैं।

Read also – PM मोदी अमेरिका और मिस्र की 5 दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना हुए

इसके अलावा पीएम मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रसे टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (फाल्गुनी शाह), पॉल रोमर, नसीम निकोलस तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डेनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी, डॉ. पीटर आग्रे, डॉ, स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन से मुलाकात करेंगे।
पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर ग्रैमी अवॉर्ड विनिंग इंडियन-अमेरिकन सिंगर फाल्गुनी शाह (फागू) से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने इनके साथ मिलकर मोटे अनाज का फायदा बताते हुए एक गाना रिलीज किया है।सिंगर फागू के इस गाने में पीएम मोदी की आवाज भी सुनने को मिलने वाली है।इस स्पेशल सॉन्ग को 16 जून को रिलीज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इन व्यक्ति विशेष के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत का मकसद अमेरिका में हो रहे घटनाक्रम को समझना और संभावित सहयोग तलाशना होगा।PM Modi US Visit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *