जब ‘वंदे मातरम्’ के 100 साल पूरे हुए थे तब संविधान का गला घोंट दिया गया- PM मोदी

PM Modi Vande Mataram Speech, Vande Mataram,pm modi Vande Mataram,Vande Mataram lok sabha,Vande Mataram modi lok sabha,modi attack on congress

PM Modi Vande Mataram Speech : संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज सोमवार को संसद का आठवां दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा की शुरुआत की। देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस गीत के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में संसद में खास चर्चा की जा रही है।PM Modi Vande Mataram Speech PM Modi Vande Mataram Speech

पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम् के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया और 1975 में लगाए गए आपातकाल का हवाला देते हुए कहा कि जब राष्ट्रीय गीत के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था और संविधान का गला घोंट दिया गया था।उन्होंने सदन में, राष्ट्रीय गीत के 150 साल पूरे होने के मौके आयोजित विशेष चर्चा की शुरुआत करते हुए ये भी कहा कि ‘वंदे मातरम्’ स्वतंत्रता आंदोलन का स्वर बन गया था. हर भारतीय का संकल्प बन गया था।PM Modi Vande Mataram Speech PM Modi Vande Mataram Speech

Read also-Goa Nightclub Fire : झारखंड के मृतक श्रमिकों के शव विशेष एंबुलेंस से गांव भेजे गए

पीएम मोदी ने कहा कि जिस मंत्र ने, जिस जयघोष ने देश की आजादी के आंदोलन को ऊर्जा और प्रेरणा दी थी, त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया था, उस ‘वंदे मातरम्’ का पुण्य स्मरण करना इस सदन में हम सबका बहुत बड़ा सौभाग्य है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि वंदे मातरम् के 150 साल पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं।PM Modi Vande Mataram Speech

उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ की 150 वर्ष की यात्रा अनेक पड़ावों से गुजरी है, लेकिन जब वंदे मातरम् के 50 वर्ष हुए थे, तब देश गुलामी में जीने के लिए मजबूर था। जब ‘वंदे मातरम्’ के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था और जब वंदे मातरम् का अत्यंत उत्तम पर्व होना चाहिए था, तब भारत के संविधान का गला घोंट दिया गया था।PM Modi Vande Mataram Speech 

Read also-“प्रवासियों को ‘ICE’ के आदेशों का पालन नहीं करने का अधिकार है”,छापेमारी के बीच प्रवासियों से बोले जोहरान ममदानी

आगे कहा कि जब वंदे मातरम् के 100 साल हुए, तब देशभक्ति के लिए जीने-मरने वाले लोगों को जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया गया था। जिस ‘वंदे मातरम्’ गीत ने देश को आजादी की ऊर्जा दी थी, उसके 100 साल पूरे होने पर हमारे इतिहास का एक काला कालखंड दुर्भाग्य से उजागर हो गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *