(प्रदीप कुमार) – पीएम मोदी 3 देशों जापान पपुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा संपन्न करने के बाद आज भारत लौट आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी सफल यात्रा के बाद आज सुबह भारत लौट आए। पीएम नरेंद्र मोदी का विमान सुबह करीब 5.20 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा।एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य सांसदों से मुलाकात की। विदेश मंत्री एस.जयशंकर भी यहां पहुंचे।
पीएम मोदी ने यहां अपने स्वागत-अभिनंदन कार्यक्रम में कहा कि ‘मैं तो दुनिया में जाकर आपके पराक्रमों के गीत गाता हूं। दुनिया भारत पर भरोसा करती है।प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भारत के नौजवान कैसा पराक्रम करके दिखाते हैं, ये बात मैं दुनिया को बताता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि यह सामर्थ्य इसलिए है,क्योंकि हमारे देश ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है। जब पूर्ण बहुमत वाली सरकार का प्रतिनिधि विश्व के सामने कोई बात बताता है तो दुनिया यह विश्वास करती है कि यह अकेला नहीं बोल रहा है। 140 करोड़ लोग बोल रहे हैं।
Read also –पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा ,तैनात होंगे CRPF के 55 जवान
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जो भी नेता मुझसे मिलते थे, खासकर जी7 ग्रुप, वे भारत में जी20 की प्लानिंग से अभिभूत हैं। कौन हिंदुस्तानी होगा, जिसे इस बात से गर्व नहीं होगा।दुनिया आपको सुनने के लिए आतुर है। जब मैं कहता हूं कि हमारे तीर्थस्थल पर हमला स्वीकार नहीं है तो दुनिया भी मेरा साथ देती है। हिरोशिमा की धरती पर जब पूज्य बापू की प्रतिमा लगती है तो दुनिया के सामने शांति का संदेश हम गर्व से पहुंचाते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘हम वो देश है, जो दुनिया की सबसे पुरानी भाषा, मानव इतिहास की सबसे पुरानी भाषा, तमिल भाषा हमारी अपनी भाषा है। हमें इस बात का गर्व है। पीएम मोदी ने कहा जब कोरोना के खिलाफ दुनिया लड़ रही थी, एक-एक की जिंदगी बचाने को परिवार जूझ रहा था। संकट गहरा था, चारों तरफ अंधेरा था, कौन बचाएगा, कौन सी दवा काम आएगी, दुनिया उलझन में थी।पीएम मोदी ने कहा कि जब में पैसिफिक आइलैंड के देश के नागरिकों से मिला तो उनकी आंखें बताती थीं और कभी-कभी वे इशारा करके बताते थे कि आपने जो वैक्सीन दी, उसकी वजह से हम जिंदा हैं
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि ‘मैंने इस दौरे का अपना समय पूरी तरह से उपयोग किया है। 40 से अधिक महत्वपूर्ण लोगों के साथ मिलने का अवसर मिला है। इससे पहले पीएम मोदी के अभिनंदन के लिए यहां आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ‘जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने आपको बॉस कहा, उससे साफ दिखता है अब दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदला है।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी आपका ऑटोग्राफ मांगा। आपके गवर्नेंस मॉडल की दुनिया में चर्चा हो रही है’
वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा कि ‘मैं पापुआ न्यू गिनी में जब पीएम उतरे और जिस अपनेपन से वहां के पीएम जेम्स मारापे ने उनका स्वागत किया, यह आप सबने देखा।उससे पहले जेम्स मारापे ने कहा कि पीएम मोदी मेरे लिए विश्व गुरू हैं, मैं केवल उन्हें प्रधानमंत्री नहीं मानता। ऑस्ट्रेलिया में भी पीएम को बॉस कहा जाना अपने आप में अद्भुत है।पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर अपने संबोधन समाप्ति के बाद वहा स्वागत के लिए मौजूद लोगों से मुलाकात की।पीएम अपना काफिला छोड़ पैदल ही चल दिए और हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए लोगों से मिले।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
