PM मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे, ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ में करेंगे शिरकत

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरे का मुख्य आकर्षण सोमनाथ मंदिर में आयोजित होने वाला ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ है। इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। PM Modi 

Read Also: तेलंगाना: हैदराबाद में स्कूली बच्चों ने बनाया उपग्रह, 12 जनवरी को अंतरिक्ष में होगा लॉन्च

आपको बता दें, 10 जनवरी यानी आज शाम को PM मोदी सोमनाथ मंदिर पहुँचेंगे। रात लगभग 8 बजे मंदिर में ओंकार मंत्र जाप में भाग लेंगे और भव्य ड्रोन शो देखेंगे। वहीं 11 जनवरी की सुबह 9:45 बजे ‘शौर्य यात्रा’ का नेतृत्व करेंगे, जिसमें 108 घोड़े शामिल होंगे। इसके बाद वह सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। PM Modi 

अन्य कार्यक्रम: रविवार को ही वे राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण के एक हिस्से का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद 12 जनवरी को PM मोदी अहमदाबाद में जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ साबरमती आश्रम जाएंगे, जहां वह अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में हिस्सा लेंगे और द्विपक्षीय बैठक करेंगे। PM Modi 

सोमनाथ मंदिर में होने वाला ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ का यह आयोजन सोमनाथ मंदिर पर 1026 में हुए आक्रमण के 1000 वर्ष और मंदिर के पुनरुद्धार के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। इस दौरे से पहले बीती रात PM मोदी ने अपने ‘X’ अकाउंट पर किए पोस्ट में लिखा कि, “भगवान श्री सोमनाथ सृष्टि के कण-कण में विराजते हैं। उनकी अखंड आस्था अनंत काल से निरंतर प्रवाहित हो रही है। वे सदैव भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा के प्रतीक रहेंगे।” PM Modi 

Read Also: CAQM ने घोर उल्लंघनों के कारण NCR में 16 औद्योगिक इकाइयों को बंद करने के निर्देश किए जारी

इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा है कि, “सोमनाथ स्वाभिमान पर्व हमारी आध्यात्मिक परंपरा का एक सशक्त प्रतीक है, जिसे देशभर में पूरी श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कल रात करीब 8 बजे सोमनाथ मंदिर में ओंकार मंत्र के दिव्य जाप का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिलेगा। इसके अगले दिन सुबह लगभग 9:45 बजे मां भारती की अनगिनत वीर संतानों को समर्पित शौर्य यात्रा में शामिल होने के बाद मंदिर में दर्शन एवं पूजन करूंगा। इसके बाद यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का सुअवसर भी मिलेगा।”  PM Modi 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *