प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी(Varanasi ) के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाएंगे। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्गों पर चलेंगी। उनके इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है। Varanasi
Read Also: Player Of The Month: मंधाना आईसीसी की महीने की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए नामांकित
आपको बता दें, प्रधानमंत्री शुक्रवार शाम को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस जाकर वरिष्ठ बीजेपी नेताओं और अहम लोगों के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही इस दौरे पर प्रधानमंत्री 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाएंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। वहीं PM मोदी आज बिहार के औरंगाबाद और भभुआ में चुनावी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। Varanasi
इस दौरे पर PM मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा, समय की बचत और पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी रेलवे स्टेशन से कल सुबह करीब 8:15 बजे 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन चार ट्रेनों में से एक विशेष रूप से वाराणसी से खजुराहो के बीच चलेगी, जो धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगी। अन्य तीन ट्रेनें लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से दिल्ली और एर्नाकुलम से बेंगलुरु के लिए होंगी, जिन्हें वह वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम के बाद, वो एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए बिहार रवाना हो जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
