Tribal Pride Day: PM नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर बिहार के जमुई से जुड़कर जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day) का शुभारंभ करेंगे। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित इस भव्य राज्य स्तरीय समारोह में PM वर्चुअल माध्यम से PM जनधन योजना से जुड़े लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे, जो आदिवासी समुदाय के साथ सरकार के गहरे जुड़ाव का प्रतीक है।
Read Also: राहुल गांधी बोले- PM जातिगत जनगणना को रोकने का प्रयास कर रहे, कांग्रेस देश में जाति जनगणना करके दिखाएगी
CM विष्णुदेव साय की पहल पर रायपुर के साथ-साथ राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी एक दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day) का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों और उनके वंशजों का सम्मान किया जाएगा, जो आदिवासी समुदाय की गौरवशाली विरासत को सलामी देने जैसा है।
Read Also: Bomb Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुआ जबरदस्त बम ब्लास्ट
समारोह के बाद, 15 से 26 नवंबर तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा, जहां वन अधिकार अधिनियम, पेसा अधिनियम, और सतत विकास लक्ष्यों पर चर्चा की जाएगी। यह ग्राम सभाएं आदिवासी समुदाय के अधिकारों और पंचायत स्तर पर उनके सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेंगी।