PM Modi News: अगले हफ्ते से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के विदेश दौरे पर रहेंगे।विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 9 जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा करेंगे। यह यात्रा भारत के वैश्विक कूटनीतिक रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।पीएम मोदी की विदेश यात्रा की शुरुआत 2 जुलाई से घाना से होगी। पीएम मोदी 2 से 3 जुलाई तक घाना की यात्रा पर रहेंगे।यह 3 दशक बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। पीएम मोदी घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-आडो से मुलाकात करेंगे और आर्थिक, ऊर्जा, रक्षा और विकास सहयोग जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। यह यात्रा भारत और अफ्रीकी देशों के बीच संबंधों को नई गति देगी।
इसके बाद, 3 से 4 जुलाई को पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे। यह पीएम मोदी की पहली आधिकारिक यात्रा होगी और 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा होगा। यहां पीएम मोदी राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर से मुलाकात करेंगे। साथ ही, त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। यात्रा का तीसरा पड़ाव 4 से 5 जुलाई को अर्जेंटीना होगा, जहां पीएम मोदी राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।
5 से 8 जुलाई तक पीएम मोदी ब्राजील में होंगे, जहां पीएम मोदी रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह उनकी चौथी ब्राजील यात्रा होगी। सम्मेलन में वैश्विक शासन सुधार, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद, कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जिम्मेदार उपयोग, जलवायु कार्रवाई और वैश्विक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। ब्रासीलिया में ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ भी उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी।
यात्रा का अंतिम पड़ाव 9 जुलाई को नामीबिया होगा। यहां पीएम मोदी राष्ट्रपति नेटुम्बो नांदी-नदैतवा से मिलेंगे और नामीबिया के पहले राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही,पीएम मोदी नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे।पीएम मोदी की ये विदेश यात्राएं न केवल भारत के ग्लोबल साउथ देशों के साथ संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि ब्रिक्स जैसे महत्वपूर्ण मंच पर भारत की उपस्थित को और सशक्त बनाएगी। इस विदेश दौरे के दौरान पीएम मोदी कई द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगे, जिससे भारत की वैश्विक कूटनीति को नई दिशा मिलेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter