PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च से मॉरीशस के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे मॉरीशस के अपने समकक्ष डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।पीएम मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर द्वीप राष्ट्र की यात्रा कर रहे हैं। पीएम मोदी द्वीप राष्ट्र के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
Read also-लोक सभा अध्यक्ष ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशिष्ट महिला सभा को संबोधित किया
पीएम मोदी की यात्रा के बारे में विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत और मॉरीशस के बीच संबंध साझा इतिहास, संस्कृति और मजबूत संबंधों पर आधारित हैं, जो कई शताब्दियों से चले आ रहे हैं।विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी समारोह में हिस्सा लेगी। भारतीय नौसेना का एक जहाज वहां मौजूद रहेगा। इसके अलावा, भारतीय वायु सेना की आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम भी समारोह में भाग लेगी।”
Read also-सिनेमा की बदलती सोच के कारण महिलाओं पर आधारित ज्यादा फिल्में बन रही हैं- यामी गौतम
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि इस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच कई एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे।प्रधानमंत्री की इस यात्रा से भारत और मॉरीशस के रिश्तें और मजबूत होंगे। साथ ही सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।मॉरीशस का राष्ट्रीय दिवस समारोह 12 मार्च को मनाया जाएगा।पश्चिमी हिंद महासागर में मौजूद द्वीप राष्ट्र मॉरीशस के साथ भारत के पुराने और मजबूत संबंध हैं।
