मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं पीएम, महंगाई पर चुप हैं – प्रियंका गांधी वाड्रा

Priyanka Gandhi News:

Priyanka Gandhi at Ranchi Rally: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा आज हमारे प्रधानमंत्री आपके सामने आते हैं तो महंगाई का शब्द उनके मुंह से नहीं निकलता, बेरोजगारी का शब्द मुंह से नहीं निकलता। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है और आप प्रधानमंत्री हैं, इतना बड़ा पद हैं। इतना तो आदर कर लीजिए जनता का कि इस बारे में बात तो करे। 10 सालों से सरकार चला रहे हैं। क्या बातें करते हैं आपके सामने आकर? कि कांग्रेस पार्टी एक्स-रे मशीन लाएगी आपके मंगलसूत्र चुराएगी और गुजरात में तो इन्होंने ये तक कह दिया कि अगर आपके पास दो भैंस हैं तो कांग्रेस पार्टी आपकी एक भैंस चुरा लेगी।”

“जहां-जहां मैं जाती हूं, मैं कहती हूं कि अपनी भैंस बांध लो मैं आ गई हूं। वो अलग बात है कि अगर खींचनी पड़ी तो खींची जाएगी भी नहीं मेरे से।”

Read Also: Side Effects of Plastic Bottles: अगर आप भी पीते है प्लासिटक की बोतल का पानी तो हो जाए सावधान !

“धर्म की राजनीति रही है। धर्म की राजनीति जिस आधार पर उन्होंने हर एक भाषण दिया है और आज भी चुनाव मे रोज-रोज दे रहे हैं। उस पूरी राजनीति का खण्डन एक इंटरव्यू मे कर डालते हैं, कि अगर मैं हिंदू-मुसलमान की बात करता हूं तो मैं देश के प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं होता, खुद कह रहे है। तो इसका मतलब क्या है बहनो और भाइयों? इसका मतलब ये है कि जो राजनीति आपने की जीवन भर, जो आपकी विचारधारा रही है,

Read Also: Iran: ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका

जिस आधार पर आप दो चुनाव जीत कर आए हैं, उसका आपने खंडन कर दिया,उसकोे आपने एक इंटरव्यू में नकार दिया। तो आप उसपे ही नहीं खड़े हो पा रहे हैं तो अपने वादों पर क्या खड़े होंगे।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *