Iran: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के सम्मान में मंगलवार को पूरे भारत में एक दिन के लिए राष्ट्रीय ध्वज का आधा झुका दिया गया।रईसी का सोमवार को हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था।ईरान के उत्तर-पश्चिम पर्वतीय इलाके में खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और कई अधिकारियों का निधन हो गया।
Read also-जम्मू कश्मीर: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने राजौरी में रोड शो किया
ईरान के राष्ट्रपति रईसी रविवार को पूर्वी अजरबैजान से लौट रहे थे। तभी अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब दुर्घटना घटी। सोमवार को सभी के मरने की पुष्टि हुई। आज भारत में राष्ट्रीय शोक मनाया गया।ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी , विदेश मंत्री हुसैन अमीर और सात अन्य की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई । इन नेताओं की अचानक मौत से भारत के लिए भी बडा नुकसान है। भारत में आज राष्ट्रीय शोक मनाया गया। देशभर की सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। राष्ट्रपति भवन में तिरंगा आधा झुका नजर आया।
Read also-Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दावा, चार धाम यात्रा की दिक्कतें हुईं दूर
क्या होता है राष्ट्रीय शोक ? जानें
आपको बता दें कि भारत में ‘राष्ट्रीय शोक’ पूरे देश के दुःख को व्यक्त करने का एक प्रतीकात्मक तरीका है। ‘राष्ट्रीय शोक’ किसी ‘व्यक्ति’ विशेष के निधन या पुण्य तिथि पर मनाया जाता है। फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के अनुसार, राष्ट्रीय शोक के दौरान, पूरे भारत में और एंबेसी आदि पर लगे राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहते हैं। कोई औपचारिक और सरकारी कार्यक्रम नहीं किया जाता
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter